RBI ने बढ़ाई IMPS की सीमा, अब दो की जगह पांच लाख किए जा सकेंगे ट्रांसफर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। RBI ने लोगों को तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के जरिए बड़ी रकम ट्रांसफर करने में आ रही परेशानी को देखते हुए इसकी सीमा बढ़ाई है। अब लोग IMPS के जरिए एक दिन में पांच लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकेंगे। IMPS के जरिए लोग सप्ताह के पूरे सात दिन 24 घंटे में कभी भी किसी को तत्काल पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
आखिर क्या है IMPS सेवा?
बता दें कि RBI ने सबसे पहले साल 2010 में IMPS सुविधा को लॉन्च किया था। यह 24X7 बैंकिंग सेवा है और इसके जरिए लोग तत्काल एक खाते से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए पैसे ट्रांसफर करने में आमतौर पर कुछ घंटे लगते हैं। इसी तरह RTGS फंड ट्रांसफर का रियल-टाइम सेटलमेंट है, हालांकि, यह भी तत्काल नहीं होता है। ऐसे में IMPS सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
IMPS की सीमा निर्धारित होने से हो रही थी परेशानी
IMPS के जरिए तत्काल दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलने के कारण यह लोगों में काफी लोकप्रिय हो गई है, लेकिन अब तक RBI ने इस सुविधा के जरिए दो लाख रुपये तक ही ट्रांसफर कर पाने की बाध्यता लागू कर रखी थी। इससे बड़े व्यापारियों और अन्य लोगों को बड़ी रकम ट्रांसफर करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए ही अब RBI ने इसकी सीमा को बढ़ाकर पांच लाख किया है।
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बढ़ाई सीमा- दास
न्यूज 18 के अनुसार, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद कहा, "RTGS के अब चौबीसों घंटे काम करने के साथ IMPS के निपटान चक्र में समान वृद्धि हुई है, जिससे ऋण और निपटान जोखिम कम हो गया है।" उन्होंने कहा, "IMPS प्रणाली के महत्व को देखते हुए और उपभोक्ताओं की सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रति लेनदेन सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है।"
निर्णय से डिजिटल भुगतान में होगा इजाफा- दास
गवर्नर दास ने कहा, "इस निर्णय से डिजिटल भुगतान में और वृद्धि होगी तथा ग्राहकों को दो लाख रुपये से अधिक का डिजिटल भुगतान करने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। इस संबंध में जरूरी निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।" उन्होंने कहा, "रिजर्व बैंक ने देशभर में ऑफलाइन मोड में खुदरा डिजिटल भुगतान के लिए एक संरचना पेश करने का भी प्रस्ताव दिया। इससे डिजिटल भुगतान की पहुंच का विस्तार होगा और लोगों एवं व्यवसायों के लिए नए अवसर खुलेंगे।"
SMS और IVRS पर लागू नहीं होंगे आदेश
बता दें कि IMPS नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का अहम हिस्सा है। इसके जरिए 24X7 पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, बैंक ब्रांच, ATM, SMS और IVRS के जरिए भी पैसा ट्रांसफर होता है। हालांकि, RBI ने प्रतिदिन लेनदेन की जो सीमा बढ़ाई है वह SMS और IVRS पर लागू नहीं होगी। SMS और IVRS के जरिए सिर्फ 5000 रुपए ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे।