
अब चार साल में होगी B.Ed, 12वीं बाद कर सकते हैं चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स
क्या है खबर?
B.Ed करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि B.Ed इस साल से चार साल का हो जाएगा। B.Ed के लिए इस साल से चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जाएगा।
गुरुवार यानी 25 जुलाई, 2019 को पोखरियाल ने बताया कि चार साल के इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स शुरू करने के लिए सभी तैयारियां हो गईं हैं।
इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना
जारी की गई अधिसूचना
अब 12वीं पास करने के बाद भी उम्मीदवार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्नातक करने की जरुरत नहीं है।
पोखरियाल ने बताया कि B.A B.Ed, B.Com B.Ed और B.Sc B.Ed पाठ्यक्रम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई हैं।
अब इसके बाद इस कोर्स के लिए शिक्षण संस्थाओं से आवेदन भी मांगे गए हैं।
आवेदन करने वाली संस्थान ही इस कोर्स को शुरू कर सकेंगी।
बयान
शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए कहा ये
अध्यापकों की ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) को लेकर पूछे गए सवाल के उत्तर में निशंक ने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून (RTI) के तहत सभी अध्यापकों को 2015 तक प्रशिक्षित होना था।
इस अवधि में लगभग सात लाख से अधिक अध्यापक प्रशिक्षित हो गए हैं, लेकिन अभी भी कई अध्यापक ऐसे हैं जो अप्रशिक्षित हैं।
जिस कारण कानून में संशोधन करके इसकी अवधि को 31 अक्टूबर, 2019 कर बढ़ा दिया गया है।
ट्रेनिंग
ट्रेनिंग लेना है अनिवार्य
इसके साथ-साथ उन्होंने से भी स्पष्ट किया कि सभी अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि देश भर में शिक्षण प्रशिक्षण के लिए कुल 19,542 संस्थाएं हैं, जिनमें 25,826 पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं और इनमें 15 लाख ट्रेनियों को ट्रेंड किया जा रहा है।
पहले B.Ed कोर्स सिर्फ एक साल का होता था, जिसे बढ़ाकर दो साल का कर दिया गया था और अब इस कोर्स की अवधि में फिर बदलाव किया जा रहा है।