यहां निकली स्टाफ नर्स की बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप स्टाफ नर्स की भर्ती देख रहे हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
BTSC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
25 जुलाई से करें आवेदन
बिहार स्टाफ नर्स और ट्यूटर की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई, 2019 से शुरू हो जाएगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2019 है।
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 9,130 पदों पर और ट्यूटर के 169 पदों पर भर्ती निकाली है। इस प्रकार कुल 9,299 पदों पर भर्ती होगी।
भर्ती की जानकारी शॉर्ट नोटिस जारी करके दी गई है। आधिकारिक अधिसूचना 22 जुलाई, 2019 को जारी कर दी जाएगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता
किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
स्टाफ नर्स के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से JNM में डिप्लोमा/मिडवाइफरी/समकक्ष डिग्री/B.Sc नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा और राज्य चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र करने के पात्र होंगे।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री/डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार ट्यूटर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विडों खुलकर आ जाएगी।
उसमें मांगे दा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जरुर जांच लें।
आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल कर रख लें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती के लिए जारी नोटिस हमारे द्वारा दी गई लिंक से देख सकते हैं। इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने पर आप अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं। शॉर्ट नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें।