Page Loader
10वीं और 12वीं में फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा एक और मौका, यहां से जानें

10वीं और 12वीं में फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा एक और मौका, यहां से जानें

Apr 28, 2019
06:26 pm

क्या है खबर?

10वीं और 12वीं में फेल होने वाले छात्रों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। इस खबर से फेल होने वाले छात्रों को काफी राहत मिलेगी। अगर कोई भी छात्र परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तो उनको अपना साल बरबाद होने की चिंता सताने लगती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अगर आप मेहनत करना चाहते हैं, तो आप बिना अपना साल बरबाद किए पास हो सकते हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

NIOS

छात्र रिजल्ट के 30 दिन बाद कर सकते हैं आवेदन

अब 10वीं और 12वीं में फेल होने वाले छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रलय से जुड़ी संस्था राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) एक और मौका देगी। आपको बता दें कि परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के 30 दिन बाद फेल होने वाले छात्रों को NIOS के सेंटर पर जाकर या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। NIOS ने इस पहल की तहत देश के किसी भी परीक्षा बोर्ड से फेल हुए छात्र सीधे आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी

कर सकते हैं अपने ग्रेड में सुधार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप इस पहल के जरिए न सिर्फ अपने साल को बचा सकते हैं बल्कि आप अपनी ग्रेड में भी सुधार कर सकते हैं। ऐसे में आप NIOS की मदद लेकर अपनी गलती में सुधार कर सकते हैं।

परीक्षा

देनी होगी इतने विषयों की परीक्षा

NIOS सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों को ही नहीं 9वीं और 10वीं के ऐसे छात्रों को मौका देंगे जिन्हें अभी दो बार फेल होने के बाद स्कूल से बाहर निकाल दिया गया है। छात्रों को इस पहल के तहत केवल फेल होने वाले विषय की परीक्षा देनी होगी। 12वीं के पांच विषयों में फेल होने पर सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी और दो विषयों में फेल होने पर उन विषयों के साथ एक और विषय रखना होगा।

बयान

NIOS के चेयरमैन प्रोफेसर सीबी शर्मा ने कहा ये

इतना ही नहीं इस प्रक्रिया में छात्रों के नंबरों को जांचने के बाद ट्रांसफर की भी व्यवस्था है। NIOS तेलंगाना, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। तेलंगाना बोर्ड 12वीं में लगभग 01 लाख 25 हज़ार छात्र फेल हो गए हैं। लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या कर ली है। NIOS के चेयरमैन प्रोफेसर सीबी शर्मा के अनुसार 45 दिनों के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित करके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।