
क्या NEET PG परीक्षा स्थगित हुई? सरकार ने बताई सच्चाई
क्या है खबर?
NEET PG परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह परीक्षा स्थगित हो गई है और इसका आयोजन 21 मई, 2023 को होगा।
इस वायरल हो रहे मैसेज से छात्रों में संशय की स्थिति है। छात्र भ्रमित हो रहे हैं कि आखिर परीक्षा कब होगी।
अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने वायरल खबर की सच्चाई बताई है और ट्विटर पर जानकारी देते हुए खबर को पूरी तरह गलत बताया है।
वायरल मैसेज
वायरल खबर में कही जा रही ये बातें
वायरल हो रही खबर के मुताबिक, 5 मार्च को होने वाली NEET PG परीक्षा स्थगित हो गई है और अब परीक्षा 21 मई को होगी।
29 मार्च से 7 अप्रैल तक अभ्यर्थी फार्म में संशोधन कर सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों को 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक फार्म में अंतिम सुधार का मौका दिया जाएगा।
वायरल मैसेज में एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 16 मई और परिणाम घोषित होने की तारीख 20 जून बताई गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय बयान
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पूरी तरह से गलत है।
इस तरह का कोई भी पत्र राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की ओर से जारी नहीं किया गया है और परीक्षा की तारीखों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
ऐसे में उम्मीदवार इस खबर पर बिल्कुल भरोसा न करें और अपनी पढ़ाई जारी रखें।
पेपर तारीख
परीक्षा स्थगित करने की उठ रही मांग
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, NEET PG परीक्षा की तारीख 5 मार्च तय की गई है। इसके एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी होंगे और परिणाम 31 मार्च को घोषित होगा।
हालांकि, अभ्यर्थी और चिकित्सक परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनकी मांग है कि परीक्षा को दो से तीन हफ्ते के लिए स्थगित किया जाए। हालांकि, अभी छात्रों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये स्वास्थ्य मंत्रालय की सफाई
#FakeNews
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 7, 2023
This message is circulating on some social media platforms regarding rescheduling of NEET-PG 2023 examination.
The message is #FAKE.
Be careful. Do not share such FAKE messages with others. pic.twitter.com/Ooey2SvESL
NEET PG
क्या है NEET PG परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए आयोजित होती है।
NEET PG की परीक्षा पास करने के बाद छात्र मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट यानी मास्टर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
साल में एक बार इस परीक्षा का आयोजन होता है और हर साल लाखों की संख्या में छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं।