
बैंक की नौकरी के लिए ऐसे बनाएं अपना रिज्यूमे, इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
बैंक में नौकरी करने की मांग ज्यादातर युवा करते हैं। अपना अच्छा भविष्य बनाने के लिए बैंक में नौकरी करना एक अच्छा विकल्प भी है।
हमेशा से ही बैंक में की जॉब को एक अच्छी सिक्योर नौकरियों में से एक माना गया है। इसलिए ज्यादातर लोग बैंक में नौकरी करने का सपना देखते हैं।
कोई भी नौकरी पाने के लिए सबसे पहला कदन अच्छा रिज्यूमे बनाना होता है।
इस लेख में बैंक नौकरी के लिए रिज्यूमे कैसे बनाएं, ये बताएंगे।
#1
प्रोफाइल को ध्यान में रखें और उसके काम को समझें
आप कमर्शियल एंड रिटेल बैंकिंग, कम्यूनिटी, ग्रामीण या सहकारी बैंकिंग, क्रेडिट यूनियनों और निवेश बैंकिंग में नौकरी कर सकते हैं।
किसी भी बैंकिंग नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले आपको ये समझना चाहिए कि आप किसमें और कौन सी नौकरी करना चाहते हैं।
आप प्रत्येक प्रोफाइल का क्या मतलब है और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में रिसर्च कर सकते हैं।
प्रत्येक नौकरी प्रोफ़ाइल के लिए रिज्यूमे अलग-अलग होता है और अलग-अलग तरीके से बनाया जाता है।
#2
कीवर्ड का होना है जरुरी
बैंकिंग प्रोफाइल के लिए हाइरिंग करने वाले HR का मेलबॉक्स हमेशा रिज्यूमे से भरा रहता है।
इसलिए वे आवेदक ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) का उपयोग रिज्यूमे को पढ़ने में करते हैं।
ATS एक सॉफ्टवेयर है, जो आपका रिज्यूमे पढ़ता है और कीवर्ड मिलाकर देखता है कि आपका रिज्यूमे निकली हुई भर्ती के लिए पात्र है या नहीं।
इसलिए आपके रिज्यूमे में वो सारे कीवर्ड होने चाहिए, जो प्रोफाइल या नौकरी के लिए जरुरी है।
जानकारी
इन कीवर्ड को जरुर लिखें
आपके रिज्यूमे में फाइनेंसियल प्लेनिंग, फिक्स्ड असिसट एकाउंटिंग, फोर्ड एंड रिस्क एनालिसिस, IFRS, फाइनेंसियल प्रोजेक्शन, सामान्य खाता बही और परीक्षण संतुलन आदि जैसे कीवर्ड जरुर होने चाहिए। ये आपके रिज्यूमे को निकली भर्ती के लिए योग्य बना सकता है।
#4
अपनी उपलब्धियों को हाइलाइट करें
बैंकिंग डोमेन में अपने द्वारा प्राप्त की गई सभी उपलब्धियों को लिखना न भूलें।
किसी भी बैंकिंग क्षेत्र-विशिष्ट सर्टिफिकेट को अपने रिज्यूमे में जरुर हाइलाइट करें। इससे आपका रिज्यूमे को अच्छा बनाने में बहुत मदद मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य कर्तव्यों के बजाय उपलब्धियों के बारे में ज्यादा बताएं। अपनी ताकत को हाइलाइट करें। जॉब डिस्क्रिप्शन में PAR (प्रॉब्लम, एक्शन, रिजल्ट) फॉर्मेट का इस्तेमाल करें।
#5
ज्यादा बड़ा रिज्यूमे न बनाएं
हमेशा रिज्यूमे बनाते समय एक बात जरुर याद रखें। जितना हो सके अपने रिज्यूमे को कम शब्दों में बनाएं। जिससे कि आपका रिज्यूमे ज्यादा बड़ा न हो।
आपको अपने रिज्यूमे में सारी जरुरी बात लिखनी चाहिए, लेकिन ये ध्यान रखना चाहिए कि इस कारण रिज्यूमे बड़ा न हो जाए।
आपको अपना रिज्यूमे को एक पेज में ही खत्म करना चाहिए। आज के समय में ज्यादा बड़ा रिज्यूमे पढ़ना कोई पंसद नहीं करते हैं।