Air India Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आपको बता दें कि एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। एयर इंडिया भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि की सारी जानकारी इस लेख से पढ़ें।
कई पदों पर निकली भर्ती
एयर इंडिया ने जूनियर एग्जिक्यूटिव, कस्टमर एजेंट, असिस्टेंट और हैंडीमैन के कुल 214 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें जूनियर एग्जिक्यूटिव के 08, असिस्टेंट के 06, हैंडीमैन के 100 और कस्टमर एजेंट के भी 100 पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चयन वॉक-इन-स्क्रीनिंग/इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू के लिए 09, 13 और 14 सिंतबर, 2019 का दिन निर्धारित किया गया है।
देनी होगी इतनी आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देनी होगी। उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। उम्मीदवार को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड मुंबई के लिए देना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। लेकिन बता दें कि हैंडीमैन के अलावा बाकी सभी पदों के लिए कम से कम ग्रेजुएट होना जरुरी है। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
मिलेगा इतना वेतन
इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा। कस्टमर एजेंट को 20,190 रुपये, जूनियर एग्जिक्यूटिव को 25,300 रुपये, असिस्टेंट को 20,190 रुपये और हैंडीमैन को 16,590 रुपये वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर जाना होगा। अब CAREER सेक्शन पर क्लिक करें। इसकी अधिसूचना के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने आधिकारिक अधिसूचना आ जाएगी। उसमें दिए गए आवेदन फॉर्म का A4 साइज के पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लें। उसे इंयरव्यू के दिन लेकर आना होगा। उम्मीदवार को सिस्टम एंड ट्रेनिंग डिविजन, द्वितीय तल, जीएसडी कॉम्प्लेक्स, सहर पुलिस स्टेशन के पास, एयरपोट गेट नंबर-5, सहर, अंधेरी-ई, मुंबई-400099 आना होगा।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
एयर इंडिया भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।