वेब सीरीज के लिए FTII ने शुरू किया एक स्पेशल कोर्स
आज के समय में युवा के बीच वेब सीरीज काफी लोकप्रिय हैं। कई युवा फिल्म देखने से ज्यादा दिलचस्पी वेब सीरीज देखने में रखते हैं। वेब सीरीज के लिए युवाओं की दिलचस्पी को देखते हुए फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) ने टेलीविजन और वेब सीरीज के लिए राइटिंग करने के लिए छह महीने का कोर्स शुरू किया है। FTII के इस फैसले को उन लोगों को बहुत फायदा होगा, जो वेब सीरीज के लिए राइटिंग करना चाहते हैं।
क्या है इसके पीछे का उद्देश्य?
FTII का इस कोर्स को शुरू करने के पीछ का उद्देश्य छोटे पर्दे के लिए राइटिंग करने वालों और फिल्ममेकर्स को बढ़ावा देने का है। FTII ने इस कोर्स के लिए सात राज्यों की सात छात्राओं के साथ-साथ 13 छात्रों का चयन किया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कोर्स के लिए फेमस टीवी राइटर विनोद रंगनाथ को डायरेक्टर के रुप नियुक्त किया गया है।
कौन है विनोद रंगनाथ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विनोद रंगनाथ ने पिछले लगभग 20 वर्षों में टेलीविजन के लिए 4,000 से अधिक एपिसोड लिखे हैं। उनके अच्छे सीरियल्स में 'स्वाभिमान', 'सुकन्या', 'कर्तव्य', 'ड्रीम गर्ल्स', 'सी हॉक्स', 'टाइगर' आदि शामिल हैं। इसके साथ ही विनोद रंगनाथ ने स्टार प्लस पर प्रकाशित हुए कार्यक्रम 'मेरे अंगने में' और 'दहलीज' को लिखा है। विनोद रंगनाथ FTII में टेलिविजन फिक्शन राइटिंग सिखा रहे हैं।
वेब सीरीज के कोर्स को अलग तरीके से किया गया डिजाइन
विनोद पिछले एक दशक में लगभग 100 से भी ज्यादा छात्रों को टीवी स्क्रिप्ट राइटिंग की ट्रेनिंग दे चुके हैं। FTII के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है वेब सीरीज के लिए जरुरत पढ़ने वाली चीजें फिल्म इंडस्ट्री से अलग हैं। उनका कहना है कि वेब सीरीज निट्टी ग्रिट्टी के अनुसार कोर्स को डिजाइन किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोर्स सभी पहलुओं को कवर करेगा।