
इन वेबसाइट्स से करें CLAT की तैयारी, अच्छा स्कोर करने में मिलेगी मदद
क्या है खबर?
देश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) समेत सभी टॉप संस्थानों में कराए जा रहे लॉ के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) होता है।
इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को अच्छी तैयारी करनी होगी। अभी कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं।
हमने यहां कई ऐसी वेबसाइट्स बताई हैं, जिससे आप ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं।
#1
ये वेबसाइट्स हैं काफी अच्छे
Consortium of NLUs पर सैंपल पेपर सहित लर्निंग टूल्स और स्टडी मैटेरियल है।
साथ ही परीक्षा का पूरा सिलेबस भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इसका लाभ केवल वही उम्मीदवार उठा सकते हैं, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया हो।
वहीं फ्री में CLAT की तैयारी करने के लिए उम्मीदवार Youth4work वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस पर ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट हैं। इससे आप अपनी तैयारी को मजबूत बना सकते हैं।
#2
फ्री में यहां से करें पढ़ाई
फ्री में तैयारी करने के लिए Hitbullseye की मदद ले सकते हैं। इस पर फ्री लाइव क्लासेज, ऑनलाइन टेस्ट, मॉक टेस्ट, एक्चुअल टेस्ट, विषय अनुसार टेस्ट, नेशनल पर्सेंटाइल प्रिडिक्टर और वीडियो लेक्चर्स आदि जैसी सुविधाएं हैं।
वहीं फ्री में तैयारी कराने वाली एक और वेबसाइट Pyoopel है, जिसकी मदद से आप अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
इस पर प्रैक्टिस पेपर के लिए PDF फाइल हैं। साथ ही आप लेक्चर की मदद से प्रश्नों और कॉनसेप्ट को समझ सकते हैं।
#3
इन वेबसाइट्स से करें ऑनलाइन कोचिंग
CLATPossible पर जाकर आप ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं। इस पर एक और दो साल के कोर्स हैं।
एक साल के कोर्स की फीस 65,000 रुपये और दो साल की फीस 1,20,000 रुपये है। इससे आप कम समय में ज्यादा सीख सकते हैं।
वहीं Abhyaas Law Prep पर ऑनलाइन कोर्स के साथ-साथ ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज हैं। इस वेबसाइट के जरिए तैयार कर अभी तक कई छात्रों ने परीक्षा में अच्छा स्कोर किया है।
जानकारी
यह वेबसाइट है काफी उपयोगी
lawentrance.com की मदद से आप CLAT, AILET, MHCET और SET परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर 130 से अधिक ऑनलाइन सेशन, 80 से अधिक मॉक टेस्ट आदि हैं। इससे आपको तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।