UP पॉलिटेक्निक और NATA सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नई तारीखें हुई जारी
कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुईं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नई तारीखों का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा, महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र काॅमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET), गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात ज्वाइंट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) और काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) की नई तारीखों की घोषणा कर दी है।
जुलाई में होगी उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा
उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा 2020 अब 15 जून की वजह 5-6 जुलाई के बीच होगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई है। लॉकडाउन के कारण आवेदन और परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था। इसका आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक चलेगी। इसके माध्यम से प्रदेश के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।
अगस्त में होगा NATA
अगर आप 12वीं के बाद आर्किटेक्चर कोर्स करना चाहते हैं तो आपको NATA देना चाहिए। देश के टॉप संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में इसके स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। NATA साल में दो बार होता है। पहला टेस्ट 1 अगस्त को और दूसरा 29 अगस्त को होगा। इसके लिए पहले ही आवेदन हो चुके हैं, लेकिन आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी ताकि बचे हुए छात्रों को आवेदन करने का दोबार मौका मिले।
इस दिन होगा MHT CET 2020
MHT CET 2020 का आयोजन 4 जुलाई से 5 अगस्त के बीच किया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई है। यह परीक्षा राज्य के टॉप कॉलेजों में कराए जा रहे अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए होती है। इसका पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले अप्रैल में इसका आयोजन होने वाला था, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
GUJCET 30 जुलाई को होगा
हाल ही में GUJCET 2020 के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार अब परीक्षा 30 जुलाई को होगी। साथ ही परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इससे पहले परीक्षा मार्च में होनी थी। इसके लिए जनवरी-फरवरी में ही आवेदन हो चुके हैं। इस परीक्षा के जरिए गुजरात के कॉलेजों में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा फार्मेसी कोर्सेस जैसे विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश दिया जाता है।