
जॉब: यहां निकली कई पदों पर भर्तियां, 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार करें आवेदन
क्या है खबर?
दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल, राष्ट्रीय महिला आयोग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलॉजी (IIIT) चित्तूर ने कई पदों पर नौकरियां निकली हैं।
नौकरी की तलाश करने वालों उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका है। अंतिम तिथि का इंतजार करने की बजाय आपको अभी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करना चाहिए।
आवेदन उसी माध्यम से करें, जिसमें मांगा गया है। अन्यथा इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
#1
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर के लिए करें आवेदन
दिल्ली स्थित दीन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है।
इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 26-27 मई को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री और MD, DNB या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#2
यहां निकली कई पदों पर भर्ती
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलाहकार और अनुसंधान अधिकारी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए 12 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS डिग्री, लॉ डिग्री, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#3
लैब टेक्नीशियन सहित कई पदों पर निकली भर्ती
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGAU) ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 12वीं पास, BSc और डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर हों भर्ती
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलॉजी (IIIT) चित्तूर ने असिस्टेंट प्रोफेसर आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
अगर आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में कुछ वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए।
भर्ती की सारी जानकारी के लिए यहां टैप करें।