ऑनलाइन करें 'इमरजेंसी प्लानिंग' का कोर्स, बनाएं एक अच्छा करियर
क्या है खबर?
भारत के साथ-साथ आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। ये एक ऐसी बीमारी है, जो बहुत जल्दी बढ़ती ही जा रही है और लोग पहले इसके लिए तैयारी नहीं हो पा रहे हैं।
विभिन्न तैयारियों के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। इन दिनों कई ऑनलाइन कोर्स चल रहे हैं, जिससे लॉकडाउन में भी लोग कुछ न कुछ करते हैं।
इसके साथ ही अब इमरजेंसी प्लानिंग कोर्स ऑनलाइन ऑफर किया जा रहा है।
कोर्स
क्या है कोर्स?
इस कोर्स में आपातकाल में योजनाएं बनाना और उनका क्रियान्वयन कराना सिखाया जाएगा। ये कोर्स पूरे दो सप्ताह का है। इस कोर्स के लिए आपको एक सप्ताह में तीन घंटे का समय देना होगा।
इसके माध्यम से आप आपातकालीन योजनाओं और तैयारियों की बारीकियों को समझ पाएंगे। इसमें आपको आपातकालीन योजना का निरीक्षण करना सिखाया जाएगा।
आपको इमरजेंसी प्लानिंग में आपतकालीन समस्याओं से लड़ना भी सिखाया जाएगा।
विवरण
कौन कर सकता है ये कोर्स?
आपातकाल में सक्रिय रोल निभाने में रुचि रखने वाले ये कोर्स कर सकते हैं। इमरजेंसी प्लानिंग कोर्स करके आप इस क्षेत्र में करियर की तलाश कर सकते हैं।
इसके साथ ही MSC इमरजेंसी प्लानिंग मैनेजमेंट एंड रिजिलियन्स में डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कोर्स विल्कुल फ्री है, लेकिन सर्टिफिकेट के लिए आपको 4,890 रुपये देने होंगे।
आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनरोल करना होगा।
सिलेबस
कैसा है सिलेबस?
इस कोर्स के सिलेबस को पांच विषयों में बांटा गया है।
पहला विषय इंट्रोडक्शन टु इमरजेंसी प्लानिंग एंड प्रिपेयर्डनेस टर्मेनोलॉजी है, जिसमें आपको विषय का परिचय दिया जाएगा।
दूसरा विषय हाऊ टु आइडेन्टीफाई इफेक्टिव इमरजेंसी प्लानिंग एंड प्रिपेयर्डनेस हैं, इसमें आप अच्छी योजनाओं को पहचानना सीखेंगे।
तीसरा विषय द रिलेशनशिप बिटवीन द टाइप ऑफ इमरजेंसी एंड द प्लान है।
चौथा विषय द इमरजेंसी प्लानिंग साइकिल और आखिरी पांचवां विषय हाऊ टू प्रिपेयर एन इमरजेंसी प्लान है।
जानकारी
इन जगह बना सकते हैं करियर
इमरजेंसी प्लानिंग में आपको सरकारी से लेकर प्राइवेट और कई क्षेत्रों और संस्थाओं में करियर बनाने का मौका मिलेगा। इसके साथ-साथ ही आप खुद का कंसल्टेशन कोर्स भी शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।