GATE 2020 पास करने वाले उम्मीदवार ऐसे करें IITs और PSUs इंटरव्यू की तैयारी

IIT दिल्ली ने 13 मार्च, 2020 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। GATE 2020 में 18.8% छात्रों पास हुए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से IITs में प्रवेश मिलता है और PSUs भर्ती में भी GATE स्कोर स्वीकार किए जाते हैं। पास होने वाले छात्रों के लिए को अब इंटरव्यू देना होगा। जिसे पास करना आसान बात नहीं है। इस लेख में इंटरव्यू की तैयारी के लिए कुछ टिप्स दी गई हैं।
सभी इंटरव्यू में आपसे कुछ बेसिक सावल जरुर पूछे जाते हैं। उसी प्रकार इस इंटरव्यू में भी आपके निजी जीवन, आपकी रुचि, आपके लक्ष्य और आपकी शैक्षित योग्यता आदि के बारे में सावल किए जाते हैं। कई लोग इन सवालों के तैयारी नहीं करते हैं और कुछ भी आंसर दे देते हैं। ऐसा करने से इंटरव्यूवर पर आपका इंप्रेशन खराब पड़ सकता है। इसलिए इन सावालों के लिए तैयारी होकर जाएं और एक अच्छी आंसर दें।
साथ ही उम्मीदवार को फॉर्मल कपड़े पहनकर जाना चाहिए। साथ ही उन्हें अच्छी बॉडी लैंग्वेज, हैंडशेक और ग्रीटिंग आदि सभी बातों पर भी महत्वपूर्ण ध्यान देना हैं। कई बार इंटरव्यूवर आपको देखने से और आपके तरीके से आपकी स्किल का अंदाजा लगा लेता है।
IITs में प्रवेश लेने के लिए इंटरव्यू वाले को अपने विषय के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। उन से उनकी डिग्री और विषय के बारे में कई सावल पूछे जाते हैं। साथ ही उन से ये भी पूछा जाता है कि इसमें ही उनकी रुचि क्यों हैं। इसी प्रकार कंपनी के लिए इंटरव्यू देने वाले को कंपनी के बारे में और जॉब प्रोफाइल के बारे में पता होना चाहिए। उन से इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
कई बार उम्मीदवार बाकी सारी चीजों के बारे में पढ़कर जाता है, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों पर ध्यान नहीं देता है। PSUs के साक्षात्कार में थ्योरी से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं, इसलिए उम्मीदवारों को थ्योरी पढ़कर जानी चाहिए। उम्मीदवारों को एक बार महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट और टॉपिक्स का रिवीजन कर लेना चाहिए, जिससे वे उससे होने वाले सवालों के लिए तैयार रहें।