ITBP Recruitment 2019: कुल 496 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
अगर आप भी भारतीय तिब्बत पुलिस बल भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस में मेडिकल ऑफिसर के कई पदों पर पर भर्ती निकली है। इसी भर्ती की सूचना ITBP ने अधिसूचना जारी करके दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि के लिए ये लेख पढ़ सकते हैं।
02 अप्रैल से करें आवेदन
ITBP भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 अप्रैल, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 मई, 2019 है। भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार में प्राप्त नंबरों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। ITBP में कुल 496 पदों पर भर्ती निकली हैं, जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 04, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 175 और मेडिकल ऑफिसर 317 पद शामिल हैं।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है। ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
क्या है योग्यता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें, उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। आपको बता दें कि 50 वर्ष से अधिक वाले उम्मीदवार किसी भी पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को ITPB भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आएगी। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण को एक बार जरूर जांच लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।