LOADING...
JEE Advanced 2019: जारी हुआ शेड्यूल, 03 मई से करें आवेदन, जानें विवरण

JEE Advanced 2019: जारी हुआ शेड्यूल, 03 मई से करें आवेदन, जानें विवरण

Mar 27, 2019
01:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT), रुड़की ने JEE एडवांस 2019 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप भी इस साल JEE एडवांस की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं। IIT रुड़की ने JEE एडवांस 2019 के लिए शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि से लेकर परीक्षा के रिजल्ट जारी होने तक की तिथि की घोषणा की गई है। आइए जानें पूरा शेड्यूल।

तिथियां

03 मई से शुरू होंगे आवेदन

JEE एडवांस 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 मई से 09 मई, 2019 तक चलेगी है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2019 है। परीक्षा की तिथि पहले 19 मई, 2019 जारी की गई थी, लेकिन लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा होने के बाद परीक्षा तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब परीक्षा 27 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 20-27 मई, 2019 के बीच एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जानकारी

कितनी शिफ्ट में होगी परीक्षा

परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। पेपर-1 पहली शिफ्ट में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और पेपर-2 दूसरी शिफ्ट में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

सीटें

कितना सीटों पर प्रवेश के लिए होगी परीक्षा

उम्मीदवारों को बता दें कि JEE एडवांस, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) का दूसरा चरण है। यह परीक्षा प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। JEE एडवांस देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। भारत में कुल 23 IITs हैं, जिनमें लगभग 11,279 सीटें हैं। हर साल JEE मेन परीक्षा में पास होने वाले लगभग 2 लाख उम्मीदवारों को JEE एडवांस के लिए पंजीकरण करने की अनुमति दी जाती है।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न

JEE एडवांस परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा मेंं प्रश्न होंगे। परीक्षा में दो पेपर होंगे, उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में अनिवार्य रूप से शामिल होना है। परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा से पहले प्रश्नों की सटीक संख्या और प्रकार के बारे जानकारी नहीं दी जा सकती है। लेकिन प्रश्नों का प्रकार MCQ या न्यूमेरिकल होगा, या परीक्षा में दोनों प्रकार के प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे।

जानकारी

यहां से देखें पूरा शेड्यूल

उम्मीदवार IIT Roorkee की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर JEE एडवांस 2019 का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें