लॉकडाउन: घर बैठे इन प्रतियोगिताओं में लें भाग, जीतें विभिन्न इनाम
कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं। स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए हैं। इन दिनों घर पर रहकर आप विभिन्न प्रकार की स्किल सीख सकते हैं। पढ़ने के साथ-साथ काम करने वाले सभी को नई-नई स्किल्स सीखने पर ध्यान देना चाहिए। वहीं आप विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी क्रिएटिव स्किल्स से कई इनाम भी जीत सकते हैं। आइए कुछ प्रतियोगिताओं के बारे में जानें।
आर्ट कॉम्पिटीशन में लें भाग
द इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (ICCR) की प्रतियोगिता में प्रोफेशनल और शौकिया आर्टिस्ट्स अपनी पेंटिंग्स और डिजिटल आर्ट के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रोफेशनल आर्टिस्ट, अमैच्योर आर्टिस्ट और 21 वर्ष तक के छात्र भाग ले सकते हैं। इसमें आपको आर्टवर्क की हाई रेजोल्यूशन फोटो 01 मई, 2020 तक ICCR को भेजनी होगी और लॉकडाउन खुलने के बाद मूल आर्टवर्क भी सब्मिट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शामिल होकर जीते इनाम
इस प्रतियोगिता में फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स को घर में क्वारेंटाइन के दौरान लोगों के जीवन को दर्शाना है। आपको अपने द्वारा कैप्चर किए गए मोमेंट्स को इंस्टाग्राम, टिकटॉक, ट्विटर, यूट्यूब या फेसबुक पर #Homepro और #GoPro के साथ अपलोड करना है। रोज पांच बेस्ट सब्मिशंस को चुना जाएगा और विजेताओं को हीरो 8 ब्लैक या मैक्स कैमरा और गोप्रो प्लस का पांच साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 30 अप्रैल, 2020 तक फ्री गोप्रो एप डाउनलोड करके इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
निबंध प्रतियोगिता भी है काफी लोकप्रिय
यूनेस्को और तख्ती द्वारा आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में 11 से लेकर 14 वर्ष और 15 से 24 वर्ष तक के लोग शामिस हो सकते हैं। इस प्रतियोगिता में जीतने वाले के निबंध को एस्सेज बाय 100 यंग इंडियन्स नामक किताब में पब्लिश किया जाएगा। इसके साथ-साथ ही 100 विजेताओं को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। ये प्रतियोगिता 09 अप्रैल, 2020 से शुरू हो चुकी है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
इन प्रतियोगिताओं में भी हो सकते हैं शामिल
ऊपर बताई गई प्रतियोगिताओं के अलावा आप क्वींस कॉमनवेल्थ निबंध कॉम्पिटिशन 2020, ग्रीन टैलेंट अवॉर्ड, ब्रिक्स गणित प्रतियोगिता और आर्यभट्ट नेशनल मैथ्स कॉम्पिटिशन 2020 में भी भाग ले सकते हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए पात्रत अलग-अलग है।