लॉकडाउन: घर से ही वीडियो इंटरव्यू देने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी लोग अपने घर में हैं। ऐसे में किसी भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना मुश्किल है। इसलिए कई कपंनियां घर से काम कराने के लिए नई भर्तियां निकाल रही हैं और वीडियो के जरिए इंटरव्यू ले रही हैं।
वहीं लॉकडाउन के अलावा भी आजकल कई कंपनियां वीडियो के जरिए इंटरव्यू लेती हैं।
इस लेख में बताई गई बातों का ध्यान रखकर दें वीडियो इंटरव्यू।
#1
एक आरामदायक सेटिंग बनाकर बैठें
घर से ऑनलाइन इंटरव्यू देते समय आपको कई चीजों का ध्यान रखना होगा। आपको इंटरव्यू के लिए एक शांत और अच्छी जगह चुननी चाहिए।
इसके साथ ही आपको अपने लिए एक आरामदायक जगह देखनी चाहिए। क्योंकि कई बार इंटरव्यू बहुत देर तक चलता है तो ऐसी जगह चुनें, जहां आप आराम से काफी देर तक बैठ पाएं और आपको कोई परेशान करने भी नहीं आए।
साथ ही ध्यान रखें कि आप अपने पास पानी की बोतल जरुर रखें।
जानकारी
इंटरनेट और डिवाइस का रखें ध्यान
इंटरव्यू के लिए सही जगह चुनने के बाद आपको अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप और इंटरनेट को जांचना चाहिए। आपको देखना चाहिए कि आपका लैपटॉप चार्च हो और अच्छा इंटरनेट चल रहा हो। जिससे कि इंटरव्यू के समय आपको कोई परेशानी नहीं हो।
#3
स्पष्ट और ठीक बोलें, अच्छे कपड़े पहनें
ऊपर बताई गई चाजों के साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा। वीडियो में कई बार इंटरनेट के कारण सामने वाले को आपकी आवाज सही से सुनाई नहीं देती है।
इस बात का ध्यान रखकर आपको आराम-आराम से और स्पष्ट बोलना चाहिए। जिससे सामने वाले को आपकी आवाज साफ सुनाई दे।
वहीं आपको अच्छी तरह से कपड़े पहनकर बैठना चाहिए। जिससे कि सामने वाले को आप प्रोफेशनल लगें और उस पर आपका अच्छा प्रभाव पड़े।
#4
अच्छा आई कॉन्टेक्ट और बॉडी लैंग्वेज रखें
किसी भी इंटरव्यू के लिए अच्छा आई कॉन्टेक्ट और अच्छी बॉडी लैंग्वेज होना जरुरी है।
वीडियो इंटरव्यू के दौरान भी आपको एक अच्छा आई कॉन्टेक्ट और अच्छी बॉडी लैंग्वेज रखनी होगी।
बात करते समय सामने स्क्रीन पर देखें और उन्हें देखते हुए ही अपनी बात समझाएं।
अगर लैपटॉप में किसी तकनीकी समस्या को सही करना हो तो उन से एक मिनट लेकर उसे सही करें। बात करते-करते ही अपना ध्यान कहीं और नहीं लगाएं।