
छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेकर जीतें एक लाख रुपये तक का इनाम
क्या है खबर?
काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने CSIR इनोवेशन अवॉर्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन (CIASC) 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अगर आपके बच्चे क्रिएटिव हैं और वे नई-नई नीचे को बनाने में रुचि लेते हैं तो आप अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में शामिल कर सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में आपको ऑरिजनल क्रिऐटिव डिजाइन पेश करना होगा।
आइए जानें कौन और कैसे हो सकता है इस प्रतियोगिता में शामिल।
प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के तहत छात्रों को करना होगा ये काम
इसमें छात्रों को तकनीकी परियोजना का प्रस्ताव देना होगा, जिससे कि उनकी मदद से नई प्रक्रियाओं/डिवाइसों/उपयोगी वस्तुएं तैयारी की जा सकें।
छात्रों को 5,000 शब्दों तक में हिंदी या इंग्लिश में नए आइडिया का प्रस्ताव लिखना होगा। फिर एक पेज में इनोवेशन या नए आइडिया का शीर्षक, आवेदक का नाम और जन्मतिथि, स्कूल और घर का पता, क्लास, टेलीफोन नंबर, ई-मेल एड्रेस लिखकर भेजना होगा।
इसमें छात्र अकेले या टीम के रुप में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी
इस तिथि तक करें आवेदन
इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2020 है। इसके साथ ही विजेताओं के नामों की घोषणा 26 सितंबर, 2020 तक कर दी जाएगी। पहले से पुरस्कृत आईडिया मान्य नहीं होगा।
इनाम
मिलेगा ये इनाम
इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को एक लाख रुपये मिलेगें। वहीं दूसरा स्थान वाले को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
तीसरा पुरस्कार 30 हजार रुपये, चौथा पुरस्कार 20 हजार रुपये और अंतिम व 5वां पुरस्कार 10 हजार रुपये का है।
इस प्रतियोगिता में इस तरह के 15 पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ ही उम्मीदवारों को CSIR के अधिकारियों की ओर से ट्रेनिंग भी दी जा सकती है।
पात्रता
ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने से पहले मांगे गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ाई कर रहा हो।
इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम हो।
आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि छात्र या टीम की ओर से एक ही एंट्री मान्य होगी।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आइडिया का प्रस्ताव तैयार करना होगा।
इसके बाद आपको स्कूल के प्रिंसिपल से एक ऑथेंटिकेशन लेटर लेना होगा और इस प्रस्ताव को मांगे जाने वाले दस्तावेजों के साथ एक लिफाफे में साथ रखना होगा।
अब आपको लिफाफे पर CIASC-2020 लिखकर Head, CSIR-Innovation Protection Unit NISCAIR Building, 3rd Floor, 14-Satsang Vihar Marg New Delhi-110067, India पते पर भेजना होगा।