मेट्रो सहित विभिन्न जगह चल रही भर्ती, यहां से जानें विवरण
नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटक वन विभाग (KFD), उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पदान निगम (UPRVUNL) और गुजरात मेट्रो रेल ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इऩ विभिन्न भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
बैंक में इन पदों पर निकली भर्ती
इंडियन ओवरसीज बैंक ने सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल, 2020 है। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
वन रक्षक पदों पर चल रही भर्ती
कर्नाटक वन विभाग (KFD) ने वन रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2020 से शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2020 है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास, ITI, डिप्लामो, BSc Forestry करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
उत्तर प्रदेश में इन पदों पर चल रही भर्ती
UPRVUNL ने AE, ARO, अकाउंट ऑफिसर और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी पहले शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई, 2020 कर दिया गया है। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इन पदों के लिए 12वीं पास, डिप्लोमा और डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
मेट्रो में निकली भर्ती
गुजरात मेट्रो रेल ने सीनियर इंजीनियर और मैनेजर आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइऩ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार को 21 अप्रैल, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आय़ु 28 वर्ष होनी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
इस खबर को शेयर करें