लॉकडाउन: घर रहकर फ्री में करें ये ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्स, सीखेंगे कई चीजें
कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिस कारण सभी कॉलेज, स्कूल और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं और सभी लोग अपने घर पर हैं। घर पर रहकर आप इस समय का बहुत अच्छा उपयोग कर सकते हैं। अब आप वो काम कर सकते हैं, जिसके लिए आपको समय नहीं मिलता है। फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले उम्मीदवार घर पर बैठकर फ्री में ऑनलाइन कोर्स सकते हैं। आइए जानें।
निकॉन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है कोर्स
अगर आपको फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है तो आप फोटोग्राफी Creating Video Content with Z 50 कोर्स से सीख सकते हैं। यह कोर्स निकॉन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। इस कोर्स से आप फ्री में फोटोग्राफी की क्लास ले सकते हैं। इसकी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से आप कैमरे के साथ वीडियो शूट करना भी सीख पाएंगे। इसमें आपको कैमरे का उपयोग करना, कैमरा मूवमेंट्स, सुपर क्रिएटिव टिप्स एंड ट्रिक्स आदि की जानकारी दी जाएगी।
इतने समय की होगी ऑनलाइन क्लास
आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि फोटोग्राफी की सारी तकनीक को सीखने के लिए हर ऑनलाइन क्लास 15 मिनट से लेक एक घंटे तक चलेगी। जिसमें आप काफी चीजें सीख पाएंगे। निकॉन की तरफ से आयोजित इस ऑनलाइन क्लास में बच्चों और पालतू जानवरों के वास्तविक एक्सप्रेशन लेना सीख पाएंगे। साथ ही आप सीख पाएंगे कि कैसे नेचुरल पोज बनवा सकते हैं, कैमरे को कैसे सेट कर सकते हैं और कौन सा लेंस सबसे अच्छा रहेगा।
निकॉन एंबेसडर Joe McNally से जुड़कर सीखें स्किल
निकॉन एंबेसडर Joe McNally से जुड़कर आप SB-5000 रेडियो नियंत्रण स्पीडलाइट का उपयोग करके आप फोटोग्राफी नई स्किल सीख सकते हैं। इसके साथ ही निकॉन स्कूल के प्रोफेशनल फोटोग्राफर रीड हॉफमैन आपको कैमरे के ऑटो मोड से आगे जाने और फोटोग्राफी के मूल सिद्धांतों के बारे में सीखने में मदद करेंगे। इसमें आप सीख सकते हैं कि आप किस प्रकार के ब्रांड के साथ शूट कर सकते हैं।
सीख पाएंगे ये
ऊपर बताई गईं चीजों के अवाला आप Environmental Portraiture, The Art of Making Music Videos, Beyond the Fundamentals of Photography, Discovering Macro Photography और Exploring Dynamic Landscape Photography के बारे में विस्तार से समझने का मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।