
पढ़ाई के अलावा घर बैठे सीखें ये चीजें, भविष्य में आएंगी काम
क्या है खबर?
आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ आपको अन्य कई चीजें आनी चाहिए। समय के साथ-साथ चलने के लिए आपको कई चीजें सीखनी चाहिए। अधिकतर लोग सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देते हैं और बाकी चीजें भूल जाते हैं।
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और सभी अपने घर में हैं। आपको इस समय का उपयोग करके विभिन्न चीजें सीखनी चाहिए।
आइए जानें पढ़ाई के अलावा घर रहकर क्या-क्या सीख सकते हैं।
#1
खाना बनाना सीखना है जरुरी
किसी भी छात्र के लिए खाना बनाना सीखना बहुत जरुरी है। छात्र के साथ-साथ नौकरी करने वालों को भी खाना बनाना आना चाहिए।
पढ़ाई और नौकरी करने के लिए आपको घर से बाहर जाना पड़ता है और आप वहां बाहर का खाना खाते हैं, जिस कारण आप बीमार भी होते हैं और अगर लॉकडाउन जैसी स्थिति आ जाए तो आपको खाने के लिए काफी परेशानी होती है।
इसलिए अभी समय है और आपको घर पर रहकर खाना बनाना सीखना चाहिए।
#2
अपने प्रोफेसर और शिक्षकों से संपर्क में रहें
कॉलेज और स्कूल बंद हो गए हैं और हो सकता है कि आप आगे किसी नए स्कूल या कॉलेज में पढ़ें, लेकिन आपको अपने शिक्षकों से संपर्क बनाए रखना चाहिए।
घर पर रहकर आपको पढ़ाई से संबंधित किसी काम के लिए शिक्षकों की सहायता चाहिए होगी।
साथ ही आगे आपको क्या पढ़ना और किस तरह से तैयारी करनी है इन सब के लिए भी शिक्षकों की सहायता चाहिए होगी।
इसलिए घर पर रहकर भी अपने शिक्षकों के संपर्क में रहें।
जानकारी
अपनी हॉबी को समय दें
आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप अपनी हॉबी को समय दें, लेकिन अब आपके पास पर्याप्त समय है। इस समय में आप अपनी हॉबी के लिए समय निकाल सकते हैं और एक नई हॉबी भी बना सकते हैं।
#3
नई भाषा सीखें
घर पर रहकर आप विभिन्न माध्यमों से पढ़ाई करते हैं। वहीं पढ़ाई करते-करते आप बोर हो जाते हैं और आपको कुछ नया करना होता है।
वहीं पढ़ाई के साथ-साथ आपको अन्य चीजें भी सीखनी चाहिए। आप इस समय घर पर रहकर एक नई भाषा सीख सकते हैं।
आप इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब की मदद लेकर कोई भी नई भाषा सीख सकते हैं। इससे आपको भविष्य में काफी मदद मिलेगी।
जानकारी
नई स्किल डेवलप करें
आप में जितनी स्किल होंगी, आप भविष्य में उतना अच्छा कर पाएंगे। इसलिए घर रहकर कोई भी नई स्किल डेवलप करें। जिसमें आपको रुचि है आप वो स्किल डेवलप कर सकते हैं। इससे आपको भविष्य में अच्छा करियर बनाने में काफी मदद मिलेगी।