CA के बारे में सारी जानकारी यहां से पढ़ें, जानें किन ऐप्स से करें तैयारी
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) देश में सबसे अधिक मांग वाले प्रोफेशनल्स पाठ्यक्रमों में से एक है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) तीन स्तरीय CA कार्यक्रम प्रदान करता है। चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना आसान बात नहीं है। उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम, पात्रता, करियर की संभावनाओं, तैयारी आदि के बारे में कई कन्फ्यूजन हो सकते हैं। हमने अपने आज के इस लेख में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, जिससे आपको CA के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
कैसा है पाठ्यक्रम?
CA बनने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पीस होना अनिवार्य है। 12वीं के बाद उम्मीदवारों को B.Com के साथ-साथ चार महीने का फाउंडेशन कोर्स करना होता है और इसके बाद उम्मीदवार आठ महीने के इंटरमीडिएट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। अब उन्हें तीन साल की आर्टिकलशिप और CA फाइनल करना होगा। 12वीं के बाद पाठ्यक्रम की अवधि लगभग 4.5 वर्ष की है। CA प्रोग्राम काफी कठिन है, इसकी सफलता दर भी कम होती है।
ऑफलाइन या ऑनलाइन? कैसे करें तैयारी
कुछ उम्मीदवारों को काफी कन्फ्यूजन होता है कि वे CA की तैयारी ऑफ़लाइन करें और ऑनलाइन कोचिंग लें। कोचिंग संस्थानों में अनुभवी ट्यूटर्स और अच्छी सामग्री के साथ-साथ सलाह देने के लिए शिक्षक होते हैं। वहीं ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म अच्छी गुणवत्ता वाले स्टडी मैटेरियल और अन्य संसाधन भी प्रदान करते हैं। हालांकि कोचिंग संस्थानों की तुलना में ऑनलाइन तैयारी में काफी कम खर्चा आता है। CA की परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार खुद से भी पढ़ाई कर सकते हैं।
इन ऐप्स से करें तैयारी
ऑनलाइन तैयारी के लिए उम्मीदवार कुछ अच्छी मोबाइल ऐप जैसे Unacademy, CA Study, EduRev की CA CPT Preparation, FinApp, ICAI's mobile app, Suphalaam's CA preparation apps, और Youth4work की CA - CPT IPCC Final Exam Prep आदि की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा छात्र CA पाठ्यक्रम से संबंधित नोट्स और अध्ययन सामग्री CA Study Web, CA Notes, SuperProfs और ICAI का आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।
मिलता है अच्छा वेतन
चार्टर्ड अकाउंटेंट में नौकरी के कई विकल्प हैं। आप प्राइवेट तौर पर अभ्यास कर सकते हैं या कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं। CA कॉस्ट ऑडिटिंग, अकाउंटिंग, वैधानिक ऑडिटिंग, टैक्स-ऑडिटिंग, बैंकिंग आदि में शामिल होते हैं। वे अन्य चीजों के बीच एक संगठन में कोर एकाउंटिंग काम के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसी तरह उनका वेतन भी नौकरी के प्रकार पर निर्भर करता है। फ्रेशर CA को औसत वेतन लगभग 6.5 प्रति वर्ष दिया जाता है।
देश के कुछ प्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट
चार्टर्ड अकाउंटेंसी को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे कठिन कार्यक्रमों में से एक माना जाता है। CA सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित प्रोफेशन में भी आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के कुछ सबसे प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में कुमार मंगलम बिड़ला, ICAI के पूर्व अध्यक्ष टीएन मनोहरन, नैना लाल किदवई, राकेश झुनझुनवाला, राधे श्याम अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सुरेश प्रभु शामिल हैं।