Indian Coast Guard Recruitment: 10वीं पास वालों के लिए निकली भर्ती, जानें विवरण
क्या है खबर?
Indian Coast Guard में भर्ती होने का सपना देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है।
भारतीय तटरक्षक बल ने नाविक जनरल ड्यूटी (कुक व जहाज का परिचारक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
योग्य उम्मीवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
कब से होंगे आवेदन
भारतीय तटरक्षक बल भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 नवंबर, 2019 है।
भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा नवंबर, 2019 के अंत में आयोजित हो सकती है। जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।
इस पर पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 21,700 रुपये वेतन दिया जाएगा।
इसके लिए कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
10वीं परीक्षा में कुल मिलाकर 50% (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/नेशनल लेवल के खिलाड़ियों के लिए 45%) नंबर प्राप्त करने वाले इसके लिए आवेदन तक सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
चयन प्रक्रिया
क्या है चयन प्रक्रिया?
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा और फिर उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) होगा।
लिखित परीक्षा पास करने वालों का शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल होगा। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
PET में उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ सात मिनट में पूरी करनी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 20 उठक-बैठक और 10 पुश-अप भी करने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपने शैक्षिक और निजी विवरण जैसे नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि (10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार) आदि दर्ज करने होंगे।
हम आपको सलाह देंगे कि व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां सही भरें।
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।