UP NHM Recruitment: 1,400 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले छात्रों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, रजिस्ट्री असिस्टेंट, काउंसलर और सोशल वर्कर आदि पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। UP NHM भर्ती की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
10 अक्टूबर से करें आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2019 है। उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। UP NHM ने 1,400 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन है। वहीं कम से कम 40 वर्ष और अधिकतम 62 वर्ष के उम्मीदवार किसी न किसी पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sams.co.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
UP NHM भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।