GMAT 2020: जानिए कब होगा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC), ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) के प्रशासक और प्रमुख ग्रेजुएट बिजनेस स्कूलों के एक वैश्विक संघ ने GMAT ऑनलाइन परीक्षा की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से दुनियाभर के 2,000 से अधिक बिजनेस स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है। हर साल दो लाख से भी अधिक उम्मीदवार GMAT के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। आइए जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें रजिस्ट्रेशन।
20 अप्रैल से होगी परीक्षा
GMAT 2020 का आयोजन ऑनलाइन 20 अप्रैल, 2020 से किया जाएगा और 15 जून, 2020 तक चलेगा। इस परीक्षा के लिए 12 महीनों में पांच बार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हमेशा खुली रहती है। हालांकि, परीक्षा तिथि पर भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निर्भर करती है। इस परीक्षा का आयोजन 100 से भी अधिक देशों के लगभग 600 केन्द्रों पर करवाया जाता है। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसके लिए अच्छी तैयारी का होना जरुरी है।
देनी होगी इतनी फीस
इस परीक्षा के लिए आपको 250 डॉलर यानी लगभग 19 हजार रुपये फीस देनी होगी। वहीं कैंसिलेशन फीस 80 डॉलर यानी लगभग 6,000 रुपये है। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से परीक्षा फीस का भुगतान कर सकते हैं।
नहीं है कोई निर्धारित योग्यता
सबसे अच्छी बात ये है कि इस परीक्षा के लिए कोई नर्धारित योग्यता नहीं है, क्योंकि ये एक योग्यता परीक्षा है। इसके बाद आप जहां प्रवेश लेना चाहते हैं, उसके लिए आपको निर्धारित योग्यता को पूरा करना होगा। GMAT के लिए कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य है। 2018 के बाद इस परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। पहले इस परीक्षा में उम्मीदवारों को अधिक समय मिलता था। अब परीक्षा में उम्मीदवारों को 30 मिनट कम मिलते हैं।
ऐसी होगी परीक्षा
GMAT ऑनलाइन परीक्षा में क्वांटेटिव, वर्बल और इंटीग्रेटेड सेक्शन शामिल हैं। प्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों की संख्या समान होगी। पूरी परीक्षा में उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा। उम्मीदवारों को अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी स्ट्रेटजी बनानी होगी।
कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। इसके लिए आप GAMC के कस्टमर केयर पर फोन करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और डाक से फीस भेज सकते हैं।