Page Loader
दीक्षा प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ कोरोना वारियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, जानें कैसे हों शामिल

दीक्षा प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ कोरोना वारियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, जानें कैसे हों शामिल

Apr 09, 2020
09:30 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार में लगे डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस और वॉलंटियर्स के लिए भारत सरकार ने COVID-19 केंद्रित इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग (IGOT) कार्यक्रम लांच किया है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकते हैं। सरकार के कोरोना वायरस केंद्रित IGOT प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य इस महामारी की रोकथाम और उपचार में लगे सभी व्यक्तियों की क्षमताओं का विकास करना है। आइए इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानें।

विवरण

इन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है कार्यक्रम

ये कार्यक्रम विशेष तौर पर डाक्टरों, नर्सों एवं अन्य पैरा-मेडिकल स्टाफ, साफ-सफाई में लगे कर्मियों, टेक्निशियनों, ANM वर्करों, राज्य सरकारों के अधिकारियों, आशा वर्करों और आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं, सिविल डिफेंस कार्यकर्ताओं, पुलिस संगठनों, एनसीसी कैडेट, नेहरु युवा केंद्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स और वॉलंटियर्स ग्रुप्स के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें कि ट्रेनिंग मॉड्यूल अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओ में भी उपलब्ध है।

प्रक्रिया

कैसे हों इस कार्यक्रम में शामिल?

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट igot.gov.in/igot पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर व्यू कोर्सेस के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब आपको अपना रोल जैसे डाक्टर, ANM आदि को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके प्रोफेशन से सम्बन्धित कोर्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। इन पर क्लिक करके आप ट्रेनिंग पेज पर पहुच जाएंगे और सम्बन्धित कोर्स को ज्वाइन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

जानकारी

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करने होंगे। उसके बाद आप लॉगइन आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे।

जानकारी

क्या है दीक्षा प्लेटफॉर्म और IGOT?

केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंफ्रस्ट्रक्चर नॉलेज शेयरिंग (दीक्षा) प्लेटफॉर्म लांच किया गया था। ये शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए एक प्लेटफॉर्म है। इसकी शरूआत साल 2017 में हुई थी। इस प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ से अधिक शिक्षक और छात्र पहले ही जुड़े हुए हैं। वहीं केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय द्वारा एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम IGOT की शुरुआत 20 दिसंबर, 2018 को की गयी थी।