यहां कई भर्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, विभिन्न योग्यता वाले कर सकते हैं आवेदन
पश्चिम रेलवे, नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO), ITI लिमिटेड और फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर (FACT) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। आप जिस पद के लिए योग्य हैं, उसके लिए ही आवेदन करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। भर्तियों की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए करें आवेदन
पश्चिम रेलवे ने जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार की अंग्रेजी में 30 WPM की टाइपिंग स्पीड और हिंदी में 25 WPM की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा भी तय है। बता दें कि उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
यहां हो रही कई पदों पर भर्ती
नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) ने सलाहकार, उप निदेशक, सहायक लेखा अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, व्यक्तिगत सहायक और निजी सचिव आदि पदों पर भर्ती निकाली है। इनके लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BTech और MTech कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ITI में कई पदों पर हो सकते हैं भर्ती
ITI लिमिटेड ने मैनेजर, चीफ मैनेजर और प्रोजेक्ट हेड आदि के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है। इन पदों के लिए BTech, MTech, MBA और CA उम्मीदवार योग्य हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू होगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
सेल्स ऑफिसर और मैनेजर के लिए करें आवेदन
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स ट्रावनकोर (FACT) ने सेल्स ऑफिसर और सेल्स मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एग्रीकल्चर में डिग्री प्राप्त कर चुके लोग इस भर्ती के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए और 35-62 वर्ष के बीच वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।