Page Loader
IGNOU ऑनलाइन करा रही हिंदी में MA, HRD मंत्रालय ने लॉन्च किया कोर्स

IGNOU ऑनलाइन करा रही हिंदी में MA, HRD मंत्रालय ने लॉन्च किया कोर्स

May 21, 2020
01:04 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को अन्य कोर्सेस के बीच ऑनलाइन हिंदी में मास्टर्स इन आर्ट्स (MA) कोर्स लॉन्च किया है। बता दें कि यह कोर्स इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा कराया जा रहा है। अगर आप को हिंदी पढ़ने में रुचि है तो आपके लिए यह कोर्स काफी लाभदायक हो सकता है। लॉकडाउन में आप आराम से घर बैठे यह कोर्स कर पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनालइन मोड

ODL मोड के साथ-साथ अब ऑनलाइन भी पढ़ पाएंगे छात्र

IGNOU लंबे समय से ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स करा रही थी और अब ऑनलाइन कोर्स भी शुरू करने की योजना है। रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी है। विश्वविद्यालय धीरे-धीरे अपने सभी कोर्सेस को ऑनलाइन मोड में कराने की तैयारी कर रहा है। इससे कॉलेज न जाने वाले छात्रों को पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी।

ऑनलाइन कोर्सेस

ऑनलाइन कोर्सेस में मिलेंगे ऑडियो और वीडियो लेक्चर

विश्वविद्यालय द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन कोर्सेस में ऑडियो और वीडियो लेक्चर, ट्यूटोरियल आदि शामिल हैं। छात्र IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वीडियो लेक्चर और नवीनतम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। IGNOU अपने पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कोर्स करा रहा है। बता दें कि बीते बुधवार को लॉन्च कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर पेज और ज्ञान दर्शन टीवी के जरिए किया गया था।

बयान

इससे "पढे भारत ऑनलाइन" पहल होगी मजबूत- पोखरियाल

लॉन्च के अवसर पर पोखरियाल ने कहा कि इस पहल से हमारी "पढे भारत ऑनलाइन" पहल मजबूत होगी और उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा को मजबूत बनाने में IGNOU की सराहना भी की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (NDL), स्वयं प्रभा और दीक्षा जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर भारत के लाखों छात्रों को डिजिटल शिक्षा दी जा रही है। अब IGNOU का यह कदम इसे और भी बढ़ावा देगा और इससे छात्रों को काफी मदद मिलेगी।

जानकारी

ये अन्य कोर्स भी किए शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिंदी में MA के अलावा विश्वविद्यालय ने गांधी और शांति अध्ययन में MA, पर्यटन अध्ययन में MA, अरबी, सूचना प्रौद्योगिकी, लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किए हैं।