
रेलवे भर्ती: ALP और जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों के लिए यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह खबर पढ़ना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने सहायक लोको पायलट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर इंजीनियर आदि पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
अगर आप भी रेलवे में भर्ती होना चाहते हैं तो मांगे गए प्रारुप में आवेदन कर सकते हैं, लेकिन याद रखें कि योग्य उम्मीदवार का आवेदन ही मान्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
तिथियां
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत पहले ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून है।
बता दें कि कुल 617 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें से सहायक लोको पायलट (ALP) के 324, टिकिट क्लर्क के 63, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 68, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 70, जूनियर इंजीनियर के 08 और सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 84 पद शामिल हैं।
जानकारी
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन होगा। वहीं कई पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट भी होगा। बता दें कि सभी चरणों को पास करने वाले को ही पदों पर भर्ती किया जाएगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है, इसलिए योग्यता को आवेदन में रखते हुए ही आवेदन करें।
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास, ITI डिप्लोमा और डिग्री कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद GDCE के लिए दिया गया लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी।
उसमें मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर टैप करें और आवेदन पत्र को डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख लें।
आपको इसमें दस्तावेज, पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं या आधिकारिक अधिसूचना पढ़ना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन यहां से करें। अधिसूचना के लिए यहां टैप करें।