भारतीय वायुसेना: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
भारतीय वायुसेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के पहले सत्र की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हुए थे, वे अब IAF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
IAF ने 24 जुलाई से 31 जुलाई के बीच अग्निवीर भर्ती की पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन किया था।
आवेदन
IAF में शामिल होने के लिए 7.5 लाख युवाओं ने किया था आवेदन
वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई तक चली थी।
IAF ने इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कहा था, "पहले 6,31,528 आवेदनों की तुलना में इस बार 7,49,899 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो किसी भी भर्ती प्रक्रिया में सबसे ज्यादा हैं।"
बता दें कि इस अभियान के माध्यम से वायुसेना में लगभग 3,500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
IAF
1 दिसंबर तक अंतरिम चयन सूची जारी करेगी IAF
IAF ने कहा है कि पहले सत्र में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
इसमें चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसके लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी होंगे।
दोनों सत्र खत्म होने के बाद 1 दिसंबर तक अंतरिम चयन सूची जारी होगी और 11 दिसंबर तक अग्निवीरों के चयन की घोषणा कर दी जाएगी।
प्रशिक्षण
IAF में अग्निवीरों का प्रशिक्षण कैसे होगा?
IAF के अनुसार, चयनित अग्निवीरों को कमान की आवश्यकता के अनुसार छह महीने से अधिकतम 10 महीने तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
असाधारण मामलों को छोड़कर अग्निवीरों को अपनी इच्छा से सेवा छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्हें वायुसेना की वर्दी के साथ एक विशेष प्रतीक चिन्ह भी दिया जाएगा।
अग्निवीरों को चयन के बाद IAF की जरूरत के हिसाब से कहीं भी ड्यूटी पर तैनात किया जा सकेगा।
वेतनमान
IAF में कितना होगा अग्निवीरों का वेतनमान?
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को पहले साल 30,000 रुपये, दूसरे साल में 33,000 रुपये, तीसरे साल में 36,500 रुपये और चौथे साल में 40,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
इसमें से 70 प्रतिशत राशि सीधे उनके खाते में जमा होगी और 30 प्रतिशत सेवा निधि कोष में जमा होगी। इतनी ही राशि केंद्र सरकार की ओर से इस कोष में जमा कराई जाएगी।
कोष से चार साल बाद अग्निवीरों को एकमुश्त 11.71 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
सुविधा
भर्ती के बाद अग्निवीरों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
अग्निवीरों को वेतन के अलावा वर्दी भत्ते के साथ-साथ कैंटीन और मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। ये सभी सुविधाएं एक आम सैनिक की तरह ही होंगी। अग्निवीरों को ड्यूटी के लिए यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्हें प्रति वर्ष 30 छुट्टियां (पेड लीव) और चिकित्सक की सलाह पर मेडीकल छुट्टी भी दी जाएंगी।
सभी अग्निवीरों को कुल 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा।
नतीजे
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे 'Announcement' सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
अब आपके सामने रिजल्ट की सूचना आएगी, यहां 'Click Here' के लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज खुलने पर आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा, इसे डाउनलोड करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।