ICAI CA इंटर के नतीजे जारी, कोलकाता की किंजल ने किया टॉप
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटर के दिसंबर, 2021 सत्र के नतीजे जारी कर दिए हैं।
इस परीक्षा में कोलकाता की रहने वाली किंजल अजमेरा ने टॉप किया है।
सत्र में समूह-I का पास प्रतिशत 21.78 प्रतिशत रहा, वहीं समूह-II का पास प्रतिशत 11.81 प्रतिशत रहा। समूह-I और समूह-II दोनों को मिलाकर छात्रों का औसत पास प्रतिशत 11.56 प्रतिशत रहा है।
किंजल
पिता की राह पर चलीं किंजल
ICAI CA टॉप करने वाली किंजल के पिता भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि आज वो जो कुछ भी हैं, अपने पिता की बदौलत हैं और पिता की बातें उन्हें प्रेरित करती हैं।
उन्होंने आगे कहा, "बड़े होने के दौरान मैंने अपने पिता और उनके पेशे के प्रति उनके जुनून को आदर्श बनाया। बहुत कम उम्र में मैंने उनके नक्शेकदम पर चलने और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में करियर बनाने का फैसला लिया।"
परीक्षाएं
6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित हुई थीं CA इंटर की परीक्षाएं
पुराने और नए दोनों सिलेबस के लिए CA इंटर की परीक्षाएं 6 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित की गई थीं।
पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 2 से 5 बजे के बीच आयोजित किए गए थे, जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए गए थे।
इस सत्र में नये कोर्स के 11,868 छात्रों ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा पास की और पुराने कोर्स के 2,178 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की।
नतीजे
ICAI CA इंटर के नतीजे कैसे देखें?
सबसे पहले उम्मीदवार ICAI की अधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर महत्वपूर्ण घोषणा सेक्शन पर क्लिक करें। अब यहां ICAI CA इंटर परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद प्रदर्शित लॉगिन पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करें।
अब ICAI CA इंटर परीक्षा का परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
न्यूजबाइट्स प्लस
सफल उम्मीदवार CA फाइनल परीक्षा के लिए करें आवेदन
बता दें कि CA इंटर परीक्षा के प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और सभी पेपरों में कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण माना जाता है।
CA इंटर के दोनों समूहों को पास करने में कामयाब रहने वाले योग्य उम्मीदवार अब ICAI आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा छात्रों को CA फाइनल परीक्षा के लिए भी आवेदन करना होगा।