सरकार ने जारी किया 11वीं और 12वीं के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर
केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री रमेश पोखरियाल ने बुधवार को 11वीं और 12वीं के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने यह कैलेंडर तैयार किया है। पोखरियाल ने ट्विटर पर कैलेंडर को लॉन्च करते हुए लिखा कि इसमें शिक्षकों को घर पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को तकनीकी और सोशल मीडिया उपकरणों का उपयोग कर पढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
सिलेबस में यह भी होगा शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिव्यांग छात्रों के लिए ऑडियोबुक, रेडियो कार्यक्रम, वीडियो कार्यक्रम आदि के लिए लिंक भी सिलेबस में शामिल किए जाएंगे। पोखरियाल का कहना है कि इससे ऑनलाइन शिक्षण लर्निंग संसाधन का उपयोग कर छात्रों, शिक्षकों, स्कूल के प्रिंसिपल और अभिभावकों को कोरोना वायरस (COVID- 19) से निपटने के लिए सकारात्मक तरीके खोजने में मदद मिलेगी। इससे अपनी पढ़ाई को लेकर चिंतित छात्रों को भी काफी राहत मिलेगी।
छात्रों को प्रोत्साहित करने में भी सफल होंगे शिक्षक- पोखरियाल
पोखरियाल ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत उम्मीद है कि इस कठिन समय में शिक्षक न केवल बच्चों के तनाव को कम करने में उनकी मदद करेंगे बल्कि इस माहौल में सीखने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने में भी सफल होंगे।
DTH चैनलों पर प्रसारित होगा कैलेंडर
इस कैलेंडर को DTH चैनलों के जरिए प्रसारित किया जाएगा। इसमें सभी विषयों के लिए सप्ताहिक योजना भी बनाई गई है। इसके साथ ही स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), शिक्षा निदेशालय, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय समिति (NVS), केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड (CBSE), राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड आदि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले NCERT बाकी वर्गों के लिए भी शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर चुका है।
क्या है इसका उद्देश्य?
कोरोना वायरस के कारण 31 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू था और एक जून से अनलॉक 1 शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में छात्रों को गुणवत्ता शिक्षा देने के उद्देश्य से इसे जारी किया गया है। बता दें कि देशभर के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान मध्य मार्च से बंद हैं। मंत्रालय के अनुसार NCERT स्कूलों को दोबारा खोलने की तैयारी कर रहा है।