अगर करना चाहते हैं कुछ अलग, तो एनिमेशन मे बनाएं अपना करियर
जब भी छात्र अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर लेते हैं, तो वे एक ऐसा करियर विकल्प खोजते हैं, जिसमें उन्हें अच्छा भविष्य दिखे। जहां एक तरह इंजीनियर, डॉक्टर आदि कई ऐसे विकल्प है, जिनकी मांग अधिक होती है। वहीं कुछ लोग कुछ ऐसे विकल्प की खोज करते हैं, जो इन सब से अलग भी हों और अच्छे भी हों। उन कई अच्छे और अलग विकल्पों में से एक एनिमेशन है। आइए जानें एनिमेशन में ऐसे बनाएं अपना करियर।
क्या है एनिमेशन
एनिमेशन में करियर इन दिनों सबसे अधिक मांग वाले करियर विकल्पों में से एक है। अच्छी सैलरी, करियर में ग्रोथ और अपनी स्किल्स दिखाने के अवसर के लिए एनिमेशन में करियर आज के युवाओं के लिए सही विकल्प हो सकता है। एनिमेशन डिजाइनर, जिन्हें एनिमेटर्स के नाम से भी जाना जाता है। एनिमेटर्स का कार्य विजुअल इफेक्ट और वीडियो गेम, फिल्मों और टीवी शो, वेबसाइटों में एनिमेशन फीचर डालना होता है।
इस डिग्री का होना है आवश्यक
एनिमेशन, कंप्यूटर ग्राफिक्स, फाइन आर्ट या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री करना आवश्यक है। आपको बता दें कि प्रवेश-स्तर की नौकरियों के लिए कोई अनुभव आवश्यक नहीं है। अधिक ऊंचे पदों के लिए दो से पांच साल तक के अनुभव की आवश्यकता हो सकती है। प्रमुख स्किल के तौर पर कलात्मक क्षमता आदि का होना आवश्यक है। आप 2 डी एनिमेटर, 3 डी एनिमेटर, की फ़्रेम एनिमेटर, लेआउट आर्टिस्ट, बैकग्राउंड आर्टिस्ट आदि के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
12वीं के बाद कर सकते हैं एनिमेशन
आप 12वीं के बाद B.A में एनिमेशन, B.Sc में एनिमेशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। आपको स्केचिंग स्किल और एनिमेशन के लिए एक जुनून की आवश्यकता है। बेहतर नौकरी के लिए एनिमेशन में डिग्री या डिप्लोमा आपकी मदद करता है।
इन क्षेत्रों में हैं नौकरी के अवसर
भारत में लगभग 300 से अधिक एनिमेशन स्टूडियो हैं। जो लगभग 15,000 से भी अधिक एनिमेशन प्रोफेशनल को रोजगार देते हैं। शीर्ष नियोक्ताओं में गेमिंग उद्योग है और वे काफी अच्छी सैलरी भी प्रदान करते हैं। हालांकि फिल्म और टेलीविजन इसका मुख्य क्षेत्र है, लेकिन व्यापार, बिक्री, इंजीनियरिंग, शिक्षा और विज्ञापन जैसे अन्य क्षेत्रों में भी एनिमेशन का काफी स्कोप है। एनिमेटर प्रिंट मीडिया और प्रकाशन फर्मों में भी नौकरी पा सकते हैं।
स्केचबुक हमेशा साख रखें, इंटर्नशिप करें
अपनी स्किल को और अच्छा करने के लिए एक स्केचबुक लें। क्लास के बाहर या जब भी आपको समय मिले तब अभ्यास करें। स्केचबुक से ड्राइंग के अधिक रिवीजन करने का साधन मिलता है। साथ ही आप इंटर्नशिप कर सकते हैं।