Page Loader
अगर विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई, तो PTE परीक्षा में हों शामिल

अगर विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई, तो PTE परीक्षा में हों शामिल

Apr 18, 2019
07:30 pm

क्या है खबर?

आज के समय में एक अच्छी नौकरी करना सभी युवाओं का सपना होता है और अच्छी नौकरी के लिए आपको अच्छे स्तर की पढ़ाई भी करनी होती है। अच्छे स्तर की पढ़ाई के लिए जहां कई युवा देश की टॉप संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं। वहीं कई युवा देश के बाहर यानी विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं, तो आपके लिए ये लेख पढ़ना जरुरी है।

PTE

क्या है PTE टेस्ट

हमने इस लेख में PTE Exam के बारे में बताया है। आॉस्ट्रेलिया जाकर पढ़ने के लिए आपको PTE परीक्षा से होकर गुजरना होगा। इसके साथ-साथ आॉस्ट्रेलिया में बसने की चाह रखने वाले हर इंटरनैशनल छात्र को PTE टेस्ट देना होता है। ये टेस्ट छात्रों की अंग्रेजी भाषा की योग्यता का परीक्षण करने के लिए होता है। पहले इसके लिए सिर्फ IELTS था, लेकिन अब PTE टेस्ट को भी मान्यता दे दी गई है। आइए जानें PTE टेस्ट के बारें में।

रिजल्ट

पांच दिनों में आ जाता है रिजल्ट

Pearson Test of English (PTE) पूरी तरह से कम्प्यूटर बेसड परीक्षा है। अगर हम इसकी तुलना IELTS और TOEFL से करें, तो बाकी सब एक जैसे होता है, बस रिजल्ट का ही फर्क है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PTE का रिजल्ट बहुत जल्द यानी परीक्षा होने के बाद पांच दिनों (वर्किंग डे) के भीतर ही आ जाता है। जिन छात्रों को जल्दी होती है, उनके लिए ये टेस्ट बहुत अच्छा विकल्प है।

जानकारी

क्या है योग्यता

छात्रों को आवेदन करने के लिए कम से काम 16 साल का होना चाहिए। अगर आप 16 साल से कम के हैं, तो ऐसे में पहले आपके पैरंट्स या गार्जियन की लिखित में मंजूरी ली जाएगी। उसके बाद आप परीक्षा देने के लिए योग्य होंगे।

परीक्षा पैटर्न

क्या आएगा परीक्षा में

ये टेस्ट तीन घंटे की अवधि का होता है। इसमें इस्तेमाल में आने वाली अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते हैं ज्यादा हाई लेवल की अंग्रेजी के प्रश्न नहीं पूछे जाते। इस परीक्षा में छात्रों के अंग्रेजी बोलने की और समझने की योग्यता को परखा जाता है। इस परीक्षा की स्टैंडर्ड फीस 11,271 रुपये और 18% GST है। GST मिलाकर आपको कुल 13,300 रुपये देने होंगे। लेट आवेदन करने वालों को 16,625 रुपये देने होंगे।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

PTE के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब Create your account पर क्लिक करें अब पासपोर्ट के अनुसार मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो दिनों के अंदर आपको मेल के द्वारा लॉगिन डीटेल मिल जाएंगी। अब वेबसाइट पर जाएं और Sign in पर क्लिक करके लॉगिन करें। अब आप अपने अनुसार परीक्षा केंद्र चुनें। सारे विवरण दर्ज करने के बाद आवेदन करें।