
12वीं के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन में बनाएं करियर, ये कोर्स करने से होगा लाभ
क्या है खबर?
MBBS और नर्सिंग कोर्स के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं।
इनमें से हॉस्पिटल प्रबंधन (मैनेजमेंट) 12वीं के बाद बेहतरीन करियर विकल्प साबित हुआ है।
स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का विस्तार होने के साथ इस क्षेत्र में काम काफी बढ़ रहा है।
इस क्षेत्र में आगे बढ़कर आप मेडिकल की डिग्री लिए बिना ही अस्पतालों में काम कर सकते हैं।
आइए जानते हैं 12वीं के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन में करियर कैसे बनाएं।
कोर्स
कौनसा कोर्स करें?
विज्ञान संकाय से 12वीं पास छात्र इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। 12वीं के बाद उम्मीदवार 'बैचलर ऑफ हॉस्पिटल मैनेजमेंट' कोर्स कर सकते हैं, ये 3 साल का पाठ्यक्रम है।
'मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन' और 'MBA इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन' 2 वर्ष के पाठ्यक्रम है।
इसके लिए CAT, MAT, GMAT, CMAT जैसी प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
इसके अलावा उम्मीदवार MD/MPhil जैसे कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं।
संस्थान
इन संस्थानों से करें पढ़ाई
भारत में कई टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालय है, जहां से आप हॉस्पिटल मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, MGM इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, AIIMS भोपाल, AIIMS भुवनेश्वर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जयपुर विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं।
कुछ संस्थान ऑनलाइन कोर्स की पेशकश भी करते हैं।
नौकरी
कहां मिलेगी नौकरी?
कोर्स पूरा होने के बाद उम्मीदवारों के पास कई विकल्प मौजूद होंगे। उम्मीदवार प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
अस्पताल, परामर्श केंद्र, प्रयोगशालाएं, क्लीनिक, कॉलेज, स्वास्थ्य एजेंसियां और स्वास्थ्य संगठनों में आसानी से नौकरी मिल जाती है।
उम्मीदवार हेल्थकेयर फाइनेंस मैनेजर, मेडिकल और हेल्थ सर्विस मैनेजर, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर, मेडिकल डायरेक्टर, ब्लड बैंक एडमिनिस्ट्रेटर, हॉस्पिटल बिजनेस मैनेजर, फूड एंड बेवरेज मैनेजर के पद पर नौकरी कर सकते है।
वेतन
कितना मिलेगा वेतन?
हॉस्पिटल मैनेजमेंट उभरता हुआ क्षेत्र हैं और इसमें कमाई के बेहतर अवसर मिलते हैं।
उम्मीदवार आसानी से लाखों पैसे कमा सकते हैं। हालांकि, वेतन आपके पद और संस्थान पर निर्भर करता है।
शुरुआती तौर पर युवाओं को 50,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिल सकता है।
अनुभव बढ़ने और पदोन्नति होने के बाद 1,00,000 रुपये प्रतिमाह तक कमा सकते हैं।
सरकारी संस्थानों में काम करने पर उम्मीदवारों को अन्य भत्तों का लाभ भी मिलता है।