IIMC Admission 2019: जर्नलिज्म में बेहतर करियर बनाने के लिए IIMC में कैसे लें एडमिशन, जानें
आज के समय में ज्यादातर युवा एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिससे उन्हें एक अच्छी नौकरी मिले। जर्नलिज्म लोगों का जनून होता है। जर्नलिज्म करने के लिए कई अच्छे कॉलेज हैं। उन कॉलेजों में एक नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) का भी है। पूरे देश में IIMC की कुल छह ब्रांच हैं। सभी ब्रांच में प्रवेश के लिए एक कॉमन प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। आप IIMC से पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
मई में होती है प्रवेश परीक्षा
IIMC एडमिशन 2019 के लिए आवेदन मार्च, 2019 से मई, 2019 के बीच होंगे। प्रवेश परीक्षा मई, 2019 में आयोजित कराई जाएगी। साक्षात्कार जून, 2019 के आखिरी सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में होगा। प्रवेश परीक्षा कई शहरों में आयोजित कराई जाएगी। जुलाई के आखिरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में सेशन शुरू हो जाएगा। उम्मीदवारों को स्नातक पास होना चाहिए या स्नातक के आखिरी साल में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
430 सीटों के लिए होती है प्रवेश परीक्षा
सभी छह ब्रांच में विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 430 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। जिसमें दिल्ली में जर्नलिज्म (हिंदी) के लिए 62, जर्नलिज्म (अंग्रेजी) के लिए 62, रेडियो और टीवी जर्नलिज्म के लिए 46, एडवर्टाइजमेंट और पब्लिक रिलेशन के लिए 70 और जर्नलिज्म (उर्दू) के लिए 15 सीटें हैं। ढेनकनाल में जर्नलिज्म (अंग्रेजी) के लिए 62, जर्नलिज्म (उड़िया) के लिए 23, जर्नलिज्म (मराठी) के लिए 15 और जर्नलिज्म (मलयालम) के लिए 15 सीटें हैं।
जम्मू में हैं इतनी सीटें
अमरावती में अंग्रेजी जर्नलिज्म के लिए 15 और जर्नलिज्म (मराठी) के लिए 15, आईजवाल में जर्नलिज्म (अंग्रेजी) के लिए 15, जम्मू में जर्नलिज्म (अंग्रेजी) के लिए 15 और कोट्टायम में जर्नलिज्म (अंग्रेजी) के लिए 15 और जर्नलिज्म (मराठी) के लिए 15 सीटें हैं।
इन कोर्स के लिए करें आवेदन
IIMC दिल्ली से हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, रेडियो व टीवी जर्नलिज्म और एडवर्टाइजमेंट व पब्लिक रिलेशन में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। IIMC ढेनकनाल से उड़िया और अंग्रेजी में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। IIMC अमरावती से अंग्रेजी और मराठी जर्नलिज्म में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। IIMC आईजवाल और जम्मू से अंग्रेजी जर्नलिज्म में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। IIMC कोट्टायम से अंग्रेजी और मलयालम जर्नलिज्म में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न
परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा में 85 नंबर के प्रश्नों को हल करने के लिए पूरे दो घंटे दिए जाएंगे। साक्षात्कार 15 नंबर का होता है। जर्नलिज्म कोर्स के लिए परीक्षा में सामान्य जागरूकता, एनालिटिकल एंड कम्प्रेशन स्किल, लैंग्वेज कैपेबिलिटी और अंतरराष्ट्रीय विकास आदि के प्रश्न आते हैं। एडवर्टाइजमेंट और पब्लिक रिलेशन कोर्स के लिए परीक्षा में सामान्य जागरूकता, एनालिटिकल एंड कम्प्रेशन स्किल, लैंग्वेज कैपेबिलिटी और ब्रांड अवेयरनेस एंड रीकॉल आदि के प्रश्न आते हैं।
कैसे करें आवेदन
IIMC के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले IIMC की आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.nic.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर न्यूज़ फीड में PG डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें। अब आप नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। अब आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें और अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।