
Indian Navy Recruitment 2019: SSC के लिए निकली भर्ती, पात्रता, आवेदन तिथि आदि यहां से जानें
क्या है खबर?
भारतीय नौसेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव और एजुकेशन ब्रांच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
एग्जीक्यूटिव और एजुकेशन ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर के लिए अविवाहित पुरूष व महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन ब्रांच में स्थायी कमीशन अधिकारी के लिए अविवाहित पुरूष के लिए भर्ती निकली है।
ये आवेदन जनवरी, 2020 कोर्स के लिए किए जाएंगे।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें।
तिथियां
16 मार्च से करें आवेदन
भारतीय नौसेना भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2019 है।
भारतीय नौसेना ने आब्जर्वर, पायलट (MR), MR के अलावा पायलट, लॉजिस्टिक और एजुकेशन के लिए लगभग 53 पदों पर भर्ती निकाली है।
SSB साक्षात्कार के लिए अभी कोई तिथि जारी नहीं की गई है।
लेकिन जारी अधिसूचना के अनुसार SSB साक्षात्कार मई, 2019 से अगस्त, 2019 के बीच होगा।
पात्रता
क्या है योग्यता
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को अच्छे से जरूर जांच लें। अगर वे सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरूरी है।
उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानकों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
भारतीय नौसेना भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को 16 मार्च, 2019 से 05 अप्रैल, 2019 के बीच ही आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब मांगे गए विवरण को दर्ज करके आवेदन करें। उम्मीदवार को आवेदन करते समय दस्तावेजों की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
भारतीय नौसेना भर्ती 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।