SSC CHSL 2019 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL भर्ती 2019 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
अगर आप भी SSC CHSL भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपके लिए ये अच्छा मौका है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि, चयन प्रक्रिया आदि आप हमारे आज के इस लेख से देख सकते हैं।
आइए जानें।
तिथि
05 मार्च से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
SSC CHSL 2019 टियर 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 05 मार्च, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल, 2019 है।
परीक्षा 01 जुलाई, 2019 से 26 जुलाई, 2019 तक आयोजित की जाएंगी।
SSC CHSL के माध्यम से लोअर डिवीजनल क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों के लिए डाक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर भर्ती होगी।
पात्रता
क्या होनी चाहिए योग्यता?
LDC/JSA, PA/SA, DEO के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
नियंत्रक कार्यालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (C&AG) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने गणित विषय (साइंस शाखा) के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो।
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
जानकारी
क्या है चयन प्रक्रिया
SSC CHSL भर्ती 2019 के लिए पहले टियर 1 (Tier I) का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को टियर 2 (Tier II) में शामिल होना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों का टाइपिंग/स्किल टेस्ट होगा। उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
होमपेज पर दाईं ओर लॉगिन पर क्लिक करें, फिर न्यू यूजर पर क्लिक करें और रजिस्टर करें।
पंजीकरण आईडी बनाने के बाद होमपेज के शीर्ष पर APPLY ONLINE टैब पर क्लिक करें। अब CHSL पर जाकर APPLY पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक विंड़ों खुलकर आएगी। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें।
आपको 100 रुपये आवेदन शुल्क भी देना होगा।
जानकारी
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।