12वीं के बाद फिजियोथेरेपी में बनाएं एक बेहतरीन करियर, इन कॉलेज से करें पढ़ाई
क्या है खबर?
12वीं करने के बाद छात्रों के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग काफी लोकप्रिय करियर विकल्प है।
मेडिकल में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के बीच MBBS करना सबसे पसंदीदा विकल्प है। लेकिन MBBS करना आसान बात नहीं है। प्रत्येक छात्र MBBS नहीं कर पाता है।
ऐसे छात्रों के लिए मेडिकल के क्षेत्र में कई और बेहतर विकल्प हैं, जिसमें से एक फिजियोथेरेपी है।
आज के समय में एक फिजियोथेरेपिस्ट बनना काफी लोकप्रिय है।
आइए जानें कैसे बनें फिजियोथेरेपिस्ट।
जानकारी
क्या है फिजियोथेरेपी?
फिजियोथेरेपी शारीरिक रूप से अक्षम और विकलांग लोगों का इलाज और पुनर्वास का विज्ञान है।
फिजियोथेरेपी कुछ शारीरिक प्रैक्टिस को करके लोगों को ठीक करने के प्राचीन विज्ञानों में से एक है।
जो व्यक्ति इस क्षेत्र में स्पेशलाइज्ड होता है, उसे "फिजियोथेरेपिस्ट" के नाम से जाना जाता है।
फिजियोथेरेपिस्ट स्वास्थ्य देखभाल (Health Care) में काम करने वाले प्रशिक्षित प्रोफेशनल होते हैं।
फिजियोथेरेपी में आमतौर पर व्यायाम, मालिश, स्ट्रेचिंग और इलाज शामिल है।
पढ़ाई
12वीं के बाद करें ये डिग्री
जो छात्र फिजियोथेरेपी कोर्स करना चाहते हैं, उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
अधिकांश पाठ्यक्रमों की तरह फिजियोथेरेपी में भी आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
आप 12वीं के बाद बैचलर इन फिजियोथेरेपी (B.PT) पाठ्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
किसी भी कोर्स को करने के लिए एक सही डिग्री का होना बहुत जरुरी है।
काम
इन जगहों पर कर सकते हैं काम
फिजियोथेरेपी की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप कई स्थानों पर कार्य कर सकते हैं।
आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम, पुनर्वास केंद्र, खेल क्लीनिक, फिटनेस सेंटर, सरकारी अस्पताल, शारीरिक रूप से विकलांगों का संस्थान, शिक्षण प्रतिष्ठान आदि जगहों पर कार्य कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ आप अपना खुद का यानी निजी क्लिनिक भी खोल सकते हैं।
जानकारी
इन स्किल्स का होना है जरुरी
किसी भी क्षेत्र में अच्छा भविष्य बनाने के लिए स्किल का होना बहुत जरुरी है। एक अच्छा फिजिओथेरपी बनने के लिए अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल, धीरज, दबाव में काम करने की क्षमता, टीम वर्किंग स्किल आदि का होना बहुत जरुरी है।
कॉलेज
ये हैं टॉप कॉलेज
एक अच्छी करियर विकल्प चुनना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी उस करियर के लिए एक अच्छा कॉलेज चुनना है।
भारत में कई अच्छे कॉलेज हैं, जो फिजिओथेरपी में पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। लेकिन कुछ कॉलेज हैं, जिनका नाम टॉप के कॉलेजों में आता है।
फिजिओथेरपी के टॉप कॉलेजों में ईसाई चिकित्सा कॉलेज (CMC) वेल्लोर, मद्रास मेडिकल कॉलेज (MMC) चेन्नई, लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज (LTMMC) मुंबई, पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के संस्थान (IPGMER) कोलकाता शामिल है।