Page Loader
RPSC Recruitment 2019: FSO पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

RPSC Recruitment 2019: FSO पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Aug 10, 2019
11:46 am

क्या है खबर?

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) के पदों पर भर्ती के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारकि वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि आप हमारे आज के इस लेख से पढ़ सकते हैं। आइए जानें विवरण।

तिथियां

09 अगस्त से शुरू हुए आवेदन

RPSC FSO भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 सितंबर, 2019 है। भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। RPSC ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) के 98 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उसके लिए मांगी गई पात्रता जांचनी चाहिए। अगर वे सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। उम्मीदवार ने फूड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या जैवटेक्नोलॉजी या तेल टेक्नोलॉजीया कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या बायो-केमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी या केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा में डिग्री प्राप्त की हो। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर नीचे दिए गए "RPSC ONLINE" विकल्प को चुनें। अब "NEW APPLICATION FORM PORTAL" पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरुर लें और भविष्य के लिए संभालकर रख लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।