
अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से MBBS करने वाले छात्रों को भी इंटर्नशिप में मिलेंगे पैसे
क्या है खबर?
अगर आप भी प्राइवेट कॉलेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है।
प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वाले छात्रों को भी अब इंटर्नशिप के दौरान पैसे मिलेंगे। ये खबर छात्रों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है।
इससे प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से MBBS करने वाले छात्रों को अपने निजी खर्चे उठाने में मदद मिलेगी।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
सरकारी कॉलेज
पहले सरकारी कॉलेज के छात्रों को मिलते थे पैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज से MBBS करने वाले छात्रों को तो इंटर्नशिप के दौरान पैसे मिलते थे, लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से MBBS करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप में पैसे नहीं मिलते थे।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के छात्रों को भी पैसे दिए जाएंगे।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का काम देखने वाले बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बयान
बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष ने कहा ये
बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉ. वीके पॉल ने हिन्दुस्तान को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप के लिए पैसे मिलते हैं, लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के छात्रों को कोई पैसे नहीं मिलते हैं।
नियम
कॉलेज के अस्पताल से करने पर मिलेंगे पैसे
पिछले काफी समय से प्राइवेट कॉलेज के छात्र इसकी मांग कर रहे थे और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को उनकी इंटर्नशिप के दौरान पैसे मिलने की मांग सही लगी।
इसलिए अगर कोई प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का छात्र उसी कॉलेज के अस्पताल में इंटर्नशिप करेगा, तो अस्पताल उस छात्र को इंटर्नशिप के लिए पैसे देगा।
वहीं अगर कोई छात्र किसी दूसरे अस्पताल से इंटर्नशिप करता है, तो उसे पैसे नहीं दिए जाएंगे।
जानकारी
मिलते हैं इतने पैसे
सरकारी मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वाले छात्रों को अंतिम वर्ष के बाद अनिवार्य इंटर्नशिप के लिए 6,000 रुपये प्रति महीने से लेकर 20,000 रुपये प्रति महीने तक दिए जाते हैं। वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज बिना कोई पैसे दिए छात्रों को इंटर्नशिप कराते हैं।