जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में 45 दिन का कोर्स करके हाउसवाइफ कर सकती हैं अपना बिजनेस
अगर आप हाउस वाइफ हैं और अपना बिजनेस करना चाहती है, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले अगर आप उसके लिए कोई कोर्स कर लेते है, तो आपको सफलता आसानी से और जल्द मिल जाती है। इसलिए आप जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा प्रदान किए जाने वाले शार्ट टर्म एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। आइए जानें।
45 दिन का है कोर्स
जामिया के शार्ट टर्म एंटरप्रेन्योरशिप डेवलेपमेंट प्रोग्राम के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 05 अगस्त, 2019 है। इसके अलावा कुछ कोर्स ऐसे भी हैं, जिनको करने के बाद नौकरी मिलना तय है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप गृहणियों के लिए उपयोगी कई कोर्स करा रहा है। केवल 45 दिन के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स करके गृहणियोंर कानूनी तौर पर अपना कोई काम शुरू कर सकती हैं।
इन कोर्स की फीस है काफी कम
जामिया के मीडिया समन्वयक अहमद अजीम का कहना कि एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्रामों (EDP) के लिए रुचि को देखकर इसके लिए प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2019 से बढ़ाकर 05 अगस्त, 2019 कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इनकी फीस 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक है। इसके अंतर्गत बोतल बनाना और पेयजल पैकेजिंग, बेकरी प्रोडक्ट, मसाले पीसना और पैकेजिंग, पेपर कप, ग्लास, प्लेट्स बनाना और टेलरिंग व कढ़ाई आदि सीख सकते हैं।
होनी चाहिए ये पात्रता
इन कोर्सों के अलावा इस साल जामिया ने चार और नए कोर्स भी शुरू किए है। ये कोर्स सेल्स एंड मार्केटिंग, ग्रूमिंग आफ फैक्ट्री ऑपरेशन, एसेम्बली लाईन, पैकेजिंग, कंप्यूटर-कंट्रोल्ड मशीन, बेसिक ट्रेनिंग, कंप्यूटर-कंट्रोल्ड मशीन एडवांस ट्रेनिंग हैं। जस्ट क्लीन रोजगार नाम की एक संगठन ने इन कोर्स को करने वालों को नौकरी देने की पेशकश की है। बॉटल मेकिंग, बेकरी प्रोडक्ट्स, स्पाइस ग्रिडिंग एंड पैकिंग, ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, टेलरिंग और कढ़ाई कोर्स करेन के लिए 8वीं पास होना जरुरी है।