
अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे सुपर 30 के आनंद कुमार
क्या है खबर?
सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार अब सिर्फ सुपर 30 के छात्रों को ही नहीं बल्कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को भी पढ़ाएंगे।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बात की घोषणा की है।
सुपर 30 ने देश को कई होशियार और होनहार इंजीनियर दिए हैं। अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को भी आनंद कुमार से पढ़ने का मौका मिलेगा।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
छात्र
11वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे
मनीष सिसोदिया ने घोषणा करते हुए बताया है कि अब आनंद कुमार हर महीने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 11वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाएंगे।
पटना के जाने माने गणितज्ञ आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को फ्री में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की तैयारी के लिए पढ़ाते हैं।
अभी हाल में ही उनके जीवन पर आधारित फिल्म "सुपर 30" भी रिलीज हुई थी। जिसमें आनंद कुमार का रोल ऋतिक रोशन ने निभाया है।
क्लास
ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी क्लास
आनंद कुमार दिल्ली में मनीष सिसोदिया के साथ लाजपत नगर के शहीद हेमू कलानी सर्वोदय विद्यालय गए।
जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को पढा़ने के लिए आनंद कुमार ने हां कर दी है।
बता दें कि यह क्लास वर्चुअल होगी। जिसका मतलब ये कि क्लास ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी।
ये क्लास उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगी, जो ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की तैयारी करना चाहेंगे।
ट्विटर पोस्ट
मनीष सिसोदिया की ट्वीट
Am also happy to share that Anand Kumar has agreed to conduct one class every month for Delhi Govt school students. This will be an online, virtual classroom for Class 11, 12 students of our schools (3/3)
— Manish Sisodia (@msisodia) July 24, 2019
बयान
क्या कहा आनंद कुमार ने
अमर उजाला की खबर के अनुसार इस बारे में आनंद कुमार का कहना है कि यह मौका हासिल करके वे बहुत खुश हैं।
आनंद भी एक सरकारी स्कूल के पढ़े हुए छात्र है। लेकिन पहले की तुलना में आज देश के सरकारी स्कूलों की स्थिति काफी खराब हो गई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखकर उन में एक उम्मीद जगी है।
उन्होंने कहा कि देश भर के सरकारी स्कूलों का विकास किया जाना चाहिए।