जामिया में इंजीनियरिंग की सीटों में हुआ इजाफा, साथ ही शुरू हुए कई नए कोर्स
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) दिल्ली से इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखने वालों छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया ने अकादमिक सत्र 2019-20 से दो मास्टर डिग्री सहित चार नए कोर्स शुरू किए हैं। इतना ही नहीं नए कोर्स के साथ-साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग में M.Tech की सीटें भी बढ़ा दी गई हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
बढ़ाई गई इतनी सीटें
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में M.Tech में सीटों की संख्या को 18 से बढ़ा कर 30 कर दिया गया हैं। JMI ने दो नए मास्टर डिग्री प्रोग्राम में इकोनॉमिक्स विभाग में 40 सीट वाले मास्टर ऑफ साइंस इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स और M.Tech एन्वायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग (फुल टाइम) शुरू किए हैं। एमएमएजे अकेडमी ऑफ इंटरनेशलन स्टडीज़ ने 20 सीटों के साथ पार्ट टाइम तुर्की भाषा में एडवांस डिप्लोमा शुरू किया है।
फिर से शुरू किए गए ये कोर्स
विश्वविद्यालय ने मल्टी डिसिप्लिनरी सेंटर फॉर रीसर्च एंड स्टडीज में PG डिप्लोमा इन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स (सेल्फ फाइनेंस्ड) शुरू किया है। जिसके लिए कुल 30 सीटें निर्धारित की गईं हैं। चार कोर्स फिर से शुरू किए गए हैं। उनमें 20 सीटों के साथ फारसी भाषा का एडवांस डिप्लोमा इन माडर्न परशियन कोर्स, 10 सीटों वाला एडवांस डिप्लोमा इन पश्तो, एमएमएजे अकेडमी आफ इंटरनेशनल स्टडीज में 10 सीटों वाला उज्बेक डिप्लोमा प्रोग्राम और 20 सीटों वाला सर्टिफिकेट कोर्स इन उज्बेक शामिल हैं।
प्रवेश परीक्षा से होगा एडमिशन
बता दें कि सभी कोर्स में प्रवेश एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रवेश परीक्षा 17 और 18 अगस्त, 2019 को आयोजित की जाएगी। बैंकिंग और वित्तीय विश्लेषिकी में मास्टर ऑफ सांइस, एन्वाइरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग में M.Tech, एडवांस डिप्लोमा इन पश्तो, एडवांस डिप्लोमा इन तुर्किश लैंग्वेज के लिए 17 अगस्त, 2019 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। बाकी कोर्स के लिए 18 अगस्त, 2019 को आयोजित की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।