कोल इंडिया की सहायक कंपनी ECL में 313 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के साथ जुड़कर सरकारी नौकरी करने का अच्छा अवसर है।
ECL में माइनिंग सिरदार के 313 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार ECL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
माइनिंग सिरदार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। उनके पास खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) की तरफ से जारी माइनिंग सरदारशिप का वैध सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।
अगर ये दोनों नहीं हैं तो उम्मीदवार के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में DGMS से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
इन दोनों ही स्थितियों में उम्मीदवारों के पास गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वेतन
किस वर्ग के लिए कितने पदों पर होगी भर्ती और वेतन कितना मिलेगा?
इस भर्ती के तहत 313 पदों पर भर्ती होगी जिनमें से 127 पद सामान्य वर्ग के लिए, 30 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, 83 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 46 पद अनुसूचित जातियों के लिए और 23 पद अनुसूचित जनजातियों के लिए हैं।
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इन पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवार को 31,852 रूपये वेतन प्रति माह मिलेगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
ECL की तरफ से आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रूपये का भुगतान करना होगा।
ECL ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी है।
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए ECL की आधिकारिक वेबसाइट www.easterncoal.gov.in. पर जाएं।
अब होम पेज पर जाकर 'Recruitment' टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद माइनिंग सरदार के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। यहां मांगी गई जानकारी भरें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।