
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आज जारी होगी सीट आवंटन की तीसरी सूची
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की तीसरी सूची जारी करेगा।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूची देख सकेंगे।
इससे पहले 17 अगस्त से 21 अगस्त तक विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को मिड-एंट्री और अपनी वरीयताओं को व्यवस्थित करने का अवसर दिया था।
इस सुविधा के तहत करीब 1,300 छात्रों ने मिड-एंट्री का विकल्प लिया है। इन्हें भी सीट आवंटन के तीसरे चरण में शामिल किया गया है।
शुल्क भुगतान
26 अगस्त तक करना होगा शुल्क भुगतान
तीसरी सूची में चयनित उम्मीदवारों को 24 अगस्त शाम 4.59 बजे तक प्रस्तावित सीटों को स्वीकार करना होगा।
आज से 25 अगस्त तक संबंधित कॉलेज तीसरी मेरिट सूची पर उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदनों की जांच करेंगे।
सीट स्वीकार करने वाले छात्रों को 26 अगस्त तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीद की जा रही है कि तीसरे चरण के बाद लगभग सभी सीटें भर जाएंगी। अगर कुछ सीटें खाली रहीं तो उनके लिए अलग चरण की घोषणा की जाएगी।
परिणाम
ऐसे देख सकेंगे परिणाम
सीट आवंटन सूची देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यहां होम पेज पर 'CSAS UG' की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पोर्टल पर CUET आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद सीट आवंटन सूची स्कीन पर नजर आएगी।
DU के कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को CUET UG स्कोर कार्ड, कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट जमा करनी होगी।
इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जमा करना होगा।
छात्र
64,000 से ज्यादा छात्र ले चुके हैं दाखिला
अमर उजाला के मुताबिक, सीट आवंटन के 2 चरणों के बाद लगभग 64,000 से ज्यादा छात्र दाखिला ले चुके हैं।
इनमें से लगभग 32,000 छात्रों ने अपनी सीटों को फ्रीज करवा दिया है यानि वे अपनी आवंटित सीटों को बदलना नहीं चाहते।
कुछ छात्रों ने अपग्रेड का विकल्प लिया है यानि वे अपनी सीट और कॉलेज को बदलना चाहते हैं।
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, गार्गी कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, कालिंदी कॉलेज में सीटें खाली हैं।
शैक्षणिक सत्र
16 अगस्त से शुरू हो चुका है शैक्षणिक सत्र
2 सूची जारी होने के बाद स्नातक कार्यक्रमों के लिए नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू हो गई हैं।
सेमेस्टर 1,3,5 और 7 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 12 दिसंबर तक होंगी और थ्योरी परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू होंगी।
सेमेस्टर 2,4,6 और 8 के लिए कक्षाएं 2 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी। 24 से 31 मार्च तक ब्रेक होगा।
29 अप्रैल से 8 मई तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं और 9 मई से थ्योरी परीक्षाएं होंगी।