Page Loader
UGC-NET पास करने के बाद चुनें ये करियर विकल्प, बनाएं अच्छा भविष्य

UGC-NET पास करने के बाद चुनें ये करियर विकल्प, बनाएं अच्छा भविष्य

Jan 03, 2020
04:43 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा UGC राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) का आयोजन किया जाता है। ये परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इसका आयोजन विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए होता है। UGC-NET की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार के पास कई सारे करियर विकल्प होते हैं। आइए जानें कुछ करियर विकल्प।

जानकारी

क्या है UGC-NET?

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से NTA वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में NET परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को अपने मास्टर की डिग्री में कम से कम 55% नंबर प्राप्त करने चाहिए। UGC-NET उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार IIT और NIT सहित विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में रिसर्च कार्यक्रमों (JRF) और लेक्टरर के लिए पात्र हैं।

#1

रिसर्च का विकल्प चुनें

NET-JRF पास करने के बाद उम्मीदवार अपने संबंधित पोस्ट ग्रेजुएशन विषयों में रिसर्च कर सकते हैं। वे NET समन्वय संस्थानों से विश्वविद्यालयों/कॉलेजों का चयन करते हैं और विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों और IIM में PhD कर सकते हैं। PhD के लिए पंजीकरण करने के बाद उन्हें पांच साल की फेलोशिप भी प्रदान की जाएगी। जिसमें उन्हें पहले दो सालों के लिए 31,000 रुपये प्रति माह+HRA और अगले तीन वर्षों के लिए 35,000 रुपये प्रति माह+HRA मिलेगा।

जानकारी

रिसर्चर के रुप में कर सकते हैं काम

NET-JRF पास करने वाले विभिन्न फर्मों में रिसर्चर के रूप में भी काम कर सकते हैं। कंपनी के लाभ के लिए रिसर्च कार्य करने के लिए कई संगठनों द्वारा रिसर्चर की भर्ती की जाती है। ऐसे उम्मीदवार रिसर्च के लिए अपनी प्रयोगशालाएं बना सकते हैं।

#3

शिक्षण में बनाएं अपना करियर

UGC-NET के माध्यम से सहायक प्रोफेसर पद के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शिक्षण में अपना करियर बना सकते हैं। वे भारत के टॉप संस्थानों में खाली पडे सहायक प्रोफेसर पदों का पता लगा सकते हैं और अपने वैध NET स्कोरकार्ड के साथ सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके स्कोर, स्किल और संस्थानों के आधार पर शुरुआत में वे 25,000-40,000 रुपये प्रति माह कमा सकते हैं।

#4

PSU में हों शामिल

जिन उम्मीदवारों ने UGC-NET को पास किया है, वे पब्लिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) द्वारा दी जाने वाली आकर्षक नौकरियों के लिए पात्र हैं। UGC-NET स्कोर के आधार पर PSU साइंस और रिसर्च एवं विकास, मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट संचार, मानव संसाध, और वित्त जैसे विभिन्न विषयों में अधिकारियों के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करते हैं। UGC-NET के माध्यम से भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने वाले कुछ टॉप उपक्रमों में IOCL, BHEL, ONGC, NTPC, HPCL शामिल हैं।