Page Loader
इस राज्य में स्नातक करने वालों के लिए निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

इस राज्य में स्नातक करने वालों के लिए निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

Dec 24, 2019
06:55 pm

क्या है खबर?

नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी/समूह विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदि पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। MPSC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

MPSC भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर, 2019 से शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2020 है। भर्ती के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 05 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा। वहीं मेन्स परीक्षा का आयोजन 02-04 अगस्त, 2020 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 200 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस जमा करनी होगी। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 524 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 324 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांचना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mpsc.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें