
उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण AKTU ने स्थगित की परीक्षाएं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) प्रशासन ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
AKTU के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा, "मैंने परीक्षा अनुभाग को मार्च में प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि कोरोना वायरस के मामले काफी अधिक हैं।"
मांग
छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की मांग
AKTU प्रशासन के मुताबिक करीब 1.25 लाख छात्र ऐसे हैं जिनके लिए फरवरी की जगह मार्च में परीक्षा होगी।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, छात्र चाहते हैं कि विश्वविद्यालय फरवरी में ही ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करे क्योंकि उन्हें डर है कि परीक्षा स्थगित करने से सत्र में और देरी होगी या अगले सेमेस्टर की अवधि जो कि अमूमन पांच से छह महीने की होती है, उसे केवल दो महीने ना कर दिया जाए।
जानकारी
जारी रहेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
AKTU के परीक्षा नियंत्रक अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में सोमवार को सर्कुलर जारी करते हुए यह भी आदेश दिया है कि मार्च के मध्य तक इन संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।
परीक्षाएं
कोरोना के मामले बढ़ने पर ऑनलाइन आयोजित कराई जा सकती हैं परीक्षाएं
विश्वविद्यालय ने अभी तक इस बात का निर्णय नहीं किया है कि मार्च में इन परीक्षाओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
इस महीने की शुरुआत में कुलपति ने पदभार ग्रहण करते समय मीडियाकर्मियों से कहा था कि यदि कोविड -19 मामले अधिक रहते हैं, तो विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुनना पसंद करेगा क्योंकि ऐसे समय में ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने से छात्रों की जान को जोखिम हो सकता है।
शिक्षण संस्थान
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी, 2022 तक बंद रखने का आदेश दिया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा राज्य में पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।
इससे पहले राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी, 2022 तक बंद रखने का आदेश दिया था।