
ATMA 2022: 27 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की तरफ से फरवरी सत्र के लिए AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (AIMS ATMA) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह AIMS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपने पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (PID) और पासवर्ड का उपयोग करते हुए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे।
जानकारी
4 मार्च, 2022 को घोषित होंगे AIMS ATMA के नतीजे
बता दें कि AIMS ATMA की फरवरी सत्र की परीक्षा 27 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा के परिणाम 4 मार्च, 2022 को घोषित कर दिए जाएंगे।
डाउनलोड
ATMA परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.atmaaims.com पर जाना होगा।
इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध कैंडिडेट लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया टैब ओपन होगा और फिर परीक्षा तिथि का चयन करके अपना PID नंबर और पासवर्ड भर कर लॉगिन करें।
इसके बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम जानकारियां
बता दें कि ATMA की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी विषय में स्नातक कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो अपने स्नातक के आखिरी वर्ष में हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
इसकी प्रवेश परीक्षा में तीन भाग होते हैं जिसमें मौखिक, विश्लेषणात्मक तर्क और मात्रात्मक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होती है और इसके लिए छात्र को 180 मिनट का समय मिलता है।
आयोजन
ATMA प्रवेश परीक्षा किस लिए आयोजित होती है?
बता दें कि प्रबंधन से जुड़े मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) की तरफ से एक राष्ट्रीय स्तर की प्रबंधन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
ATMA प्रवेश परीक्षा आमतौर पर साल में चार बार आयोजित की जाती है।
भारत में 750 से अधिक प्रबंधन कॉलेज अपने प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ATMA स्कोर स्वीकार करते हैं।